Women's T20 World Cup: न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम, आखिरी मैच में श्रीलंका को 102 रन से रौंदा
NZW vs SLW: न्यूजीलैंड ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी है. 19 फरवरी को खेले गए मैच में उसने श्रीलंका को 102 रन से हराया.
New Zealand Women vs Sri Lanka Women: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में 17वां मैच में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया. पार्ल में हुए मुकाबले में कीवी महिला टीम ने श्रीलंका को 102 रन से शिकस्त दी. इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी है. टीम को मैच जिताने मे अमेलिया केर ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में तेज-तर्रार बैटिंग करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका की लगातार यह दूसरी हार है. इस हार के बाद श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल की दौर से बाहर हो गई है.
न्यूजीलैंड का जबरदस्त प्रदर्शन
पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर बैटिंग की. कीवियों की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए सलामी बैटर सूजी बेट्स और बर्नाडाइन बेजुइडेनहॉउट ने 46 रन जोड़े. बर्नाडाइन 32 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं सूजी ने 56 रन की पारी खेली. इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आईं अमेलिया केर ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए 48 गेंद पर 66 रन बनाए. अपनी इस इनिंग्स के दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए. इस तरह कीवी महिला टीम ने 3 विकेट पर 162 रन का स्कोर बनाया. श्रीलंका की ओर से अचिनी कुलासूर्या और इनोका राणावीरा ने 1-1 विकेट लिए.
60 रन पर ढेर हुआ श्रीलंका
जीत के लिए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसका पहला विकेट 22 रन पर गिर गया. पारी की शुरुआत करने आईं हर्षिता समरविक्रमा 8 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद कप्तान चमारी अटापट्टू 19 रन ही बना पाईं. चमारी के अलावा माल्शा शेहानी ही दोहरे अंक में पहंचने में सफल रहीं. श्रीलंका की बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक में नहीं पहुंच पाईं. न्यूजीलैंड की सधी गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 15.5 ओवर में 60 पर ढेर हो गई. कीवी टीम के लिए अमेलिया केर और ली ताहूहू ने 2-2 विकेट लिए. मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाली अमेलिया केर को प्लेयर ऑफ मैच पुरस्कार दिया गया.
यह भी पढ़ें: