Women's T20 World Cup 2023 Points Table: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. 20 फरवरी को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड की महिला टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 रन से हराया. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. इस विश्व कप में भारत अपने चार में से तीन मुकाबले जीतने में सफल रहा. टीम इंडिया ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है. आइए आपको आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल के बारे में बताते हैं. 


ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर


महिला टी20 विश्व कप 2022 में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों के दो ग्रुप में बांट गया. ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को रखा गया. इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया 8 अंक के साथ शीर्ष पर है. कंगारू टीम ने चार मैच खेले जिन्हें जीतने में सफल रही. जबकि ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड की टीम चार अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. इस ग्रुप में श्रीलंका के भी 4 अंक हैं लेकिन वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर है. जबकि कीवी टीम बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है. इन टीमों के अलावा साउथ अफ्रीका टीम के 2 अंक हैं और वह चौथे नंबर पर है. वहीं पांचवें नंबर पर मौजूद बांग्लादेश की जीत का खाता नहीं खुला है. आज इस ग्रुप में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम तय होगी.


ग्रुप-2 में इंग्लैंड टॉप पर


ग्रुप-2 में भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड की टीमें शामिल हैं. इस ग्रुप में इंग्लैंड की टीम 6 अंक के साथ टॉप पर है. इंग्लिश टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं जिन्हें जीतने में सफल रही. हीथर नाइट की टीम 21 फरवरी को अपना आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. हालांकि यह मैच सिर्फ औपचारिक होगा. क्योंकि ग्रुप-2 से भारत और इंग्लैंड की टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. ग्रुप-2 में भारत के चार मैचों से 6 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा वेस्टइंडीज 4 अंक के साथ तीसरे, पाकिस्तान 2 अंक के साथ चौथे जबकि आयरलैंड की टीम बिना कोई जीत दर्ज किए पांचवें नंबर पर है. 


यह भी पढ़ें:


PSL 2023 Points Table: मुल्तान सुल्तांस पहले स्थान पर बरकरार, पाकिस्तान सुपर लीग में जानिए बाकी टीमों का हाल