Women's T20 WC 2023: स्मृति मंधाना ने बनाए सबसे ज्यादा रन, एलिसा हीली से आगे निकलीं इंडियन बैटिंग क्वीन
Smriti Mandhana: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली बैटर बन गई हैं. इस मामले में उन्होंने एलिसा हीली को पीछे छोड़ दिया.
Smriti Mandhana Most Runs Women T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में चल रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 20 फरवरी को भारत और ऑयरलैंड की महिला टीमों के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने डकवर्थ/लुइस नियम के आधार पर आयरलैंड को 5 रन से शिकस्त दी. इस जीत के बाद भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. टीम इंडिया को मैच जिताने में स्मृति मंधाना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए 87 रन की पारी खेली. इस मुकाबले में स्मृति ने व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने में सफल रहीं. वह महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बन गईं. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को पीछे छोड़ दिया.
स्मृति ने बनाए सबसे ज्यादा रन
भारतीय महिला टीम की बैटिंग स्टार स्मृति मंधाना विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा बनाने का करिश्मा किया है. मौजूदा विश्व कप में उन्होंने अब तक तीन मैच खेले हैं जिनमें 149 रन बनाए हैं. वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले एलिसा ने तीन मैचों में 146 रन बनाए थे. इन दिनों क्रिकेटरों के अलावा टॉप-5 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बैटर में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने 137, वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज ने 130 और भारत की ऋचा घोष ने 122 रन बनाए हैं.
भारत ने DL मैथड से जीता मैच
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 155 रन बनाए. भारत की तरफ से स्मृति मंधाना 87, शेफाली वर्मा 24 और जेमिमा रोड्रिग्स 19 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं. वहीं जब आयरलैंड की पारी शुरू हुई तो 8.2 ओवर के खेले के बाद बारिश शुरू हो गई. जिसके चलते आगे का खेल संभव नहीं हो सका. इसलिए मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर निकाला गया. इस आधार पर आयरलैंड 8.2 ओवर के खेल में भारत से 5 रन पीछे रह गया. इस जीत के बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
य़ह भी पढ़ें: