Women T20 World Cup 2023: आईसीसी वुमेन टी20 वर्ल्ड कप 2023 के तहत 15 फरवरी को भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना वापसी करेंगी. चोट की वजह से पहले मैच में वह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाई थीं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में स्मृति व्यक्तिगत तौर पर उपलब्धि हासिल कर सकती हैं. अगर उनका बल्ला चला तो वह वुमेन टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की छठी क्रिकेटर बन जाएंगी. इस मालमे में वह वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन को पीछे छोड़ देंगी. 


स्मृति को 47 रन की दरकार


स्मृति मंधाना को महिला टी20 इंटरनेशनल में डिएंड्रा डॉटिन के रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 47 रन की दरकार है. डॉटिन ने बारबाडोस और वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए वुमेन टी20 इंटरनेशनल में 2697 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया का सलामी बैटर स्मृति मंधाना 2651 रन बना चुकी हैं. बुधवार को कैरेबियन टीम के खिलाफ होने वाले मैच में अगर स्मृति 47 रन बनाती हैं तो डिएंड्रा को पीछे छोड़ देंगी. वैसे स्मृति भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं. भारत की ओर से वुमेन टी20 इंटरनेशनल में हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 2956 रन बनाए हैं. 


लय में नहीं है स्मृति


पिछले कुछ  समय से शानदार फॉर्म में चल रही स्मृति मंधाना मौजूदा समय में लय में नहीं हैं. हाल ही में साउथ अफ्रीका, भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई त्रिकोणीय टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा. इस दौरान उन्होंने 5 मैच खेले जिनमें 86 रन बनाए. पिछले पांच टी20 मैचों में से चार में वह दहाई के अंक तक नहीं पहुंचीं. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप मुकाबले में स्मृति मंधाना बेहतरीन प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. 


यह भी पढ़ें:


WPL 2023: स्मृति मंधाना पर RCB ने खर्च किया बजट का 28 फीसदी हिस्सा, टी20 लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं