Women's T20 WC 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में आसान नहीं होगी साउथ अफ्रीका की राह, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?
AUSW vs SAW Women's T20 WC 2023: विमेंस टी20 वर्ल्ड 2023 का फाइनल 26 फरवरी को खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच केपटाउन में होगा.
Women T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में चल रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 26 फरवरी को खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच केपटाउन में होगा. दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची हैं. वहीं कंगारू टीम ने रिकॉर्ड सातवीं बार फाइनल का टिकट कटाया है. वैसे भी ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में जहां साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार चैंपियन बनने की जद्दोजहद करेगी वहीं ऑस्ट्रेलिया छठी बार फाइनल पर कब्जा करना चाहेगा. आइए इस फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीमों के टी20 रिकॉर्ड के बार में बताते हैं.
ऑस्ट्रेलिया का जबरदस्त रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का टी20 रिकॉर्ड बहुत ही तगड़ा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं. इन सभी मुकाबलों को ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में सफल रही. हाल ही में इस विश्व कप में खेले गए मैच में भी कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका को पटखनी दी थी. ऑस्ट्रेलिया के इस दमदार रिकॉर्ड से पता चलता है कि फाइनल में साउथ अफ्रीका की राह आसान नहीं होगी.
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया अजेय
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक अजेय है. इस दौरान कंगारू टीम ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए सभी टीमों को हराया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने विश्व कप अभियान में न्यूजीलैंड को 97 रन, बांग्लादेश को 8 विकेट से, श्रीलंका को 10 विकेट से जबकि साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हराकर सेमीफफाइनल में जगह बनाई. वहीं पहले सेमीफाइनल में उसने भारत को 5 रन से हराकर फाइनल का टिकट कटाया.
वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की महिला टीम का प्रदर्शन औसत रहा. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने चार ग्रुप मैचों में 2 जीते और 2 हारे. बेहतर नेट रन रेट के आधार वह सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रही. साउथ अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को हराया जबिक ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. जबकि 24 फरवरी को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को हराकर विश्व कप फाइनल में दस्तक दी.
यह भी पढ़ें: