Women T20 World Cup: खत्म हुआ सस्पेंस, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब होगी टक्कर
Women T20 World Cup Semifinal: महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच 23 फरवरी, गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.
IND W vs AUS W Semifinal: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम ने बीती 20 फरवरी, सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ 5 रनों से जीत (डकवर्थ लुईस नियम के तहत) दर्ज कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया था. टूर्नामेंट में 4 में से 3 मैच जीत कर टीम इंडिया अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर मौजूद है. भारतीय टीम अब तक इस विश्व कप में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज़ और आयरलैंड को हरा चुकी है. वहीं टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 11 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा फाइनल
भारतीय टीम ग्रुप-ए में टॉप पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में 4 जीत के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद है. कंगारू टीम ने अब तक विश्व कप में कोई भी मैच नहीं गंवाया है. टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 97 रनों से, बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से, श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की है.
ग्रुप-ए में तय नहीं हुआ दूसरा सेमीफाइनलिस्ट
ग्रुप-बी में इंडिया और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. लेकिन ग्रुप-ए में अभी ऑस्ट्रेलिया के अलावा दूसरी सेमीफाइनलिस्ट तय नहीं हो पाई है. ग्रुप-ए में न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनलिस्ट बनने की लिस्ट में शामिल हैं.
न्यूज़ीलैंड ने 4 में से दो मैच जीते हैं. वहीं साउथ अफ्रीका 3 में से 1 मैच जीत सकी है. साउथ अफ्रीका अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. अगर इस मैच में अफ्रीका जीत दर्ज कर लेती है, तो न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच नेट रन रेट के फासले से सेमीफाइनलिस्ट तय होगा. वहीं अगर साउथ अफ्रीका अपना आखिरी मैच हार जाती है, तो न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी और इंग्लैंड के खिलाफ 24 फरवरी, शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी.
ये भी पढ़ें...