Women's T20 World Cup: भारतीय महिला टीम से पार पाना वेस्टइंडीज के लिए आसान नहीं, जानें हेड टू हेड आंकड़े
Women's T20 WC: भारतीय महिला टीम टी20 विश्व कप में अपना दूसरा मुकाबला बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी. पाकिस्तान के विरुद्ध मिली जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले सातवें आसमान पर हैं.
Women's T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप 2023 में टीम इंडिया 15 फरवरी को दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. भारतीय टीम अपने विश्व कप ओपनर मुकाबले में पाकिस्तान पर जीत दर्ज की थी. वहीं कैरेबियाई टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. भारत के खिलाफ इस वर्ल्ड कप मैच में वेस्टइंडीज की राह आसान नहीं होगी. क्योंकि पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ टी20 मुकाबलों में जीत के लिए तरसती रही है. मैच से पहले आइए आपको दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच खेले गए टी20 मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो टीम इंडिया अव्व्ल है. दोनों टीमों के दरम्यान अब तक ओवर ऑल 20 टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें से टीम इंडिया ने 12 मुकाबले जीते हैं. वहीं कैरेबियन टीम को सिर्फ 8 मैचों में जीत नसीब हुई. दोनों टीमों के बीच अगर टी20 विश्व कप आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक 2 मैच खेले गए हैं. इनमें से एक मैच भारत ने और एक मुकाबला वेस्टइंडीज ने जीता है.
तीन साल से नहीं जीती विंडीज टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में बीते कुछ साल से भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. नंबर 2019 से वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ टी20 मैच नहीं जीत पाई है. इस साल भी भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच 2 मैच खेले गए जिनमें टीम इंडिया विजयी रही. हाल ही में साउथ अफ्रीका में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दो बार हराया था. भारत की महिला क्रिकेट टीम अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 5 टी20 मुकाबले जीत चुकी है. टीम इंडिया के इस दमदार प्रदर्शन से लगता है कि 15 फरवरी को खेले जाने वाले टी20 विश्व कप मुकाबले में भारत के आगे वेस्टइंडीज की राह आसान नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: