Women T20 WC: सेमीफाइनल में अगर ऑस्ट्रेलिया से हुआ मुकाबला तो इन पांच खिलाड़ियों में होगी ज़ोरदार भिड़ंत
IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है. ऐसे में मैच से पहले यहां जानिय टॉप-5 प्लेयर्स की बैटल.
Women’s T20 WC, IND vs AUS: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. सोमवार को आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से आयरलैंड पर 5 रनों से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने अंतिम चार में अपना स्थान पक्का कर लिया. अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा. दोनों टीमें इस समय कमाल के फॉर्म में चल रही हैं. ऐसे में इस हाईवोल्टेज मैच से पहले हम आपको टॉप-5 प्लेयर्स बैटल के बारे में बताएंगे.
स्मृति मंधाना और एश गार्डनर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑस्ट्रेलिया की स्टार आलराउंडर एश गार्डनर इस समय कमाल की फॉर्म में चल रही हैं. स्मृति विश्व कप में दो लगातार अर्धशतक लगा चुकी हैं. तो वहीं गार्डनर गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया है. ऐसे में इन दो प्लेयर्स के बीच की जंग काफी दिलच्सप होगी.
हरमनप्रीत कौर और जॉर्जिया वेरहम
भारतीय टीम की कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर इस वर्ल्ड कप में अभीतक कुछ खास नहीं कर सकीं है. पर हमेशा से यह देखा गया है कि हरमन बड़े मैच में मैच विनर बनकर सामने आती हैं. खासतौर पर उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी रास आता है.
वहीं दूसरी ओर हरमनप्रीत को रोकने की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉर्जिया वेरहम की होगी. वह वर्ल्ड कप में अभी तक काफी किफायती और विकेट टेकिंग गेंदबाज रहीं है. ऐसे में सेमीफाइनल में हरमन और उनके बीच की बैटल देखने लायक होगी.
रेणुका ठाकुर और बेथ मूनी
भारत की स्टार युवा तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर इस वर्ल्ड कप में कमाल के फॉर्म में चल रही हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके थे. उनके खिलाफ बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए एक बड़ी हथियार बन सकती हैं.
वहीं रेणुका को संभालने की जिम्मेदारी बेथ मूनी की होगी. बेथ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. वह इस विश्व कप में एक अर्धशतक भी लगा चुकी हैं. ऐसे में रेणुका का लय बिगाड़ने का जिम्मा बेथ पर ही रहेगी.
जेमिमा रोड्रिग्ज और एलाना किंग
भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बनकर सामने आई हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कमाल का प्रदर्शन कर सकती हैं.
वहीं जेमिमा को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम एलाना किंग को सामने लेकर आएगी. वह वर्तमान समय में दुनिया की बेस्ट लेगब्रेक बॉलर हैं. हालांकि विश्व कप में वह अभी तक विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाई हैं.
एलिसा पेरी और दीप्ति शर्मा
भारत की स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा इस समय कमाल की फॉर्म में चल रही हैं. खास तौर पर गेंद से दीप्ति ने सभी मैच में कमाल किया है. दीप्ति इस विश्व कप में 5 विकेट झटक चुकी हैं. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए बड़ी मैच विनर बन सकती हैं.
वहीं दीप्ति का सामना ऑस्ट्रेलिया आलराउंडर एलिसा पेरी से होगा. एलिसा इस विश्व कप में गेंद और बल्ले दोनों से अपना जलवा दिखा चुकी हैं. ऐसे में इन दो प्लेयर्स के बीच की बैटल शानदार होगा.
यह भी पढ़ें: