Ireland Women vs West Indies Women: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे महिला टी20 विश्व कप में 13वां मुकाबला आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया. शुक्रवार को हुए इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने आयरलैंड को 6 विकेट से मात दी. आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में विंडीज टीम को पहली जीत के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. इससे पहले कैरेबियाई टीम को दोनों मुकाबलों में हार मिली थी. वहीं, आयरलैंड की टीम तीसरे मुकाबले में भी जीत का खाता खोलने में नाकाम रही. वेस्टइंडीज को मैच जिताने में कप्तान हेली मैथ्यूज ने अहम भूमिका निभाई.


आयरलैंड ने बनाए 137 रन
केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. टीम की शुरुआत खराब रही और पहला विकेट सिर्फ 1 रन पर गिर गया. पारी का आगाज करने आईं एमी हंटर 1 रन बनाकर आउट हुईं. हालांकि इसके बाद में गैबी लेविस और ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 90 रन की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटके से उबारा. ओर्ला 61 रन बनाकर आउट हुईं. जबकि लेविन ने 38 रन की पारी खेली. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में अगर एमियर रिचर्डसन को छोड़ दिया जाए तो अन्य कोई भी महिला बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. रिचर्डसन ने 15 रन की पारी खेली. इस तरह आयरलैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए शामिलिया कोनेल सर्वाधिक 3 विकेट झटके. 


हेली मैथ्यूज ने खेली कप्तानी पारी
जीत के लिए 138 रन का टारगेट हासिल करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. टीम का पहला विकेट 28 रन पर गिर गया. पारी की शुरुआत करने आईं राशदा विलियम्स 17 रन बनाकर आउट हुईं. शेमेन कैंपबेल भी कुछ खास नहीं कर पाईं और वह 8 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गईं. इसके बाद हेली मैथ्यूज ने चिनेले हेनरी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचा दिया. मैथ्यूज ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 66 रन बनाए. वेस्टइंडीज ने 19.4 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. अर्धशतकीय पारी खेलने वाली हेली मैथ्यूज को 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार दिया गया. 


यह भी पढ़ें:


Women's T20 World Cup: तीसरे मैच में भी नहीं खुला बांग्लादेश की जीत का खाता, न्यूजीलैंड ने 71 रन से हराया