Women's T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने विश्व कप में दर्ज की दूसरी जीत, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 3 रन से हराया
WIW vs PAK: वेस्टइंडीज ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर रोमांचक जीत दर्ज की. 19 फरवरी को खेले गए मैच में विंडीज ने पाकिस्तान महिला टीम को 3 रन से हराया.
West Indies Women vs Pakistan Women: साउथ अफ्रीका में चल रहे आईसीसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 16वां मुकाबला वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेला गया. कैरेबियाई टीम ने इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 3 रन से हराया. कैरेबियन टीम ने पाकिस्तान को 117 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन ही बना पाई. वेस्टइंडीज को मैच जिताने में हेली मैथ्यूज ने अहम भूमिका निभाई. हालांकि अभी दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं. लेकिन इनका भाग्य ग्रुप में मौजूद भारतीय टीम पर निर्भर है.
दबाव में रही विंडीज टीम
पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. कैरेबियाई टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 33 रन गिर गया. पारी की शुरुआत करने आईं 20 रन बनाकर आउट हुईं. राशदा विलियम्स 30 रन बनाने में सफल रहीं. जबकि शेमेन कैंपबेल ने 20 रन की पारी खेली. इन तीन बल्लेबाजों के अलावा वेस्टइंडीज की बाकी खिलाड़ी पाकिस्तान की सधी बॉलिंग के आगे बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहीं. इस तरह वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए निदा डार ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए.
वेस्टइंडीज ने दर्ज की रोमांचक जीत
जीत के लिए 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही. टीम का पहला विकेट सिर्फ 15 रन पर गिर गया. पारी का आागाज करने आईं मुनीबा अली 5 रन बनाकर आउट हुईं. सिदरा अमीन भी 8 रन बनाकर चलती बनीं. मिडिल ऑर्डर में कप्तान बिस्माह मारूफ ने 26, निदा डार ने 27 और आलिया रियाज ने 29 रन बनाए. एक वक्त ऐसा लगा कि पाकिस्तान यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगा. लेकिन कप्तान हेली मैथ्यूज बिस्माह को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई. इसके अलावा आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज ने कसी बॉलिंग की. इस तरह पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन बना पाई. कैरेबियन टीम ने यह मुकाबला 3 रन से अपने नाम किया. मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाली हेली मैथ्यूज को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में हार पर भड़का ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, पूर्व खिलाड़ियों ने भी सुनाई खरी-खोटी