Muneeba Ali Profile: टी20 वर्ल्ड कप में आतिशी शतक जड़ने वाली कौन हैं मुनीबा अली? जानिए उनके बारे में सबकुछ
Muneeba Ali: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बैटर मुनीबा अली ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में आयरलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली. वह टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाली पाकिस्तान की पहली बैटर हैं.
Who Is Muneeba Ali: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की सलामी बैटर मुनीबा अली ने टी20 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया. 15 फरवरी को केपटाउन में खेले गए मैच में उन्होंने आयरलैंड के विरुद्ध आतिशी बैटिंग करते हुए शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 68 गेंद पर 102 रन की पारी खेली. मुनीबा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 14 चौके लगाए. यह उनकी बल्लेबाजी का कमाल था जिसके चलते पाकिस्तान ने 165 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. उन्होंने विमेन टी20 विश्व कप 2023 में अपनी टीम को पहली जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मुनीबा अली पाकिस्तान की पहली महिला बैटर हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाया है. आइए आपको मुनीबा के बारे में विस्तार से बताते हैं.
कराची से ताल्लुक
मुनीबा का पूरा नाम मुनीबा अली सिद्दीकी है. उऩका जन्म 8 अगस्त 1997 को कराची में हुआ. वह बाएं हाथ की विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. करीब 15 साल की उम्र में उन्होंने 2011-12 में डोमेस्टिक क्रिकेट में ब्लोचिस्तान के लिए डेब्यू किया. घरेलू क्रिकेट में मुनीबा ब्लोचिस्तान के अलावा ओमार एसोसिएट्स, कराची, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान, जराई तारकियाती बैंक लिमिटेड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. वह पाकिस्तान ए विमेन टीम का भी हिस्सा रहीं. साल 2016 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया. जिसके बाद से वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में पाकिस्तान महिला टीम की नियमित सदस्य हैं.
पाकिस्तान की पहली बैटर
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली वह पाकिस्तान की पहली महिला बैटर हैं. विमेंस टी20 विश्व कप 2023 में वह शतक लगाने वाली अब तक की पहली बल्लेबाज हैं. साउथ अफ्रीका की धरती पर विश्व कप में शतक लगाने वाली पाकिस्तान की ओवर ऑल दूसरी बैटर हैं. साल 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के सईद अनवर ने दक्षिण अफ्रीका में शतक लगया था. वहीं 20 साल बाद मुनीबा अली साउथ अफ्रीका की धरती पर इतिहास दोहराने में सफल हुईं. वैसे मुनीबा पाकिस्तान की ओवर ऑल (महिला/पुरुष) चौथी क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाया है.
शतक लगाने वाली छठी बल्लेबाज
मुनीबा अली विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली दुनिया की सिर्फ छठी बल्लेबाज हैं. साल 2010 में महिला टी20 विश्व कप में सबसे पहले वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन ने (112 रन) साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था. वहीं 2014 में ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने आयरलैंड के खिलाफ 126 रन की पारी खेली. 2018 विमेन टी20 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 103 रन बनाए. साल 2020 महिला टी20 विश्व कप में हीथर नाइट ने थाईलैंड के खिलाफ 108 रन की पारी खेली. इसी विश्व कप में लिजले ली ने थाईलैंड के खिलाफ 101 रन बनाए थे. जबकि 2023 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में मुनीबा अली ने आयरलैंड के विरुद्ध 102 रन की पारी खेलने में सफल रहीं.
मुनीबा अली का करियर
साल 2018 में वनडे में डेब्यू करने वाली मुनीबा अली ने पाकिस्तान के लिए अब तक 30 मैच खेल चुकी हैं. इन 30 वनडे में उन्होंने 730 रन बनाए हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 45 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने 655 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में मुनीबा अली के नाम एक शतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें: