R Ashwin Tweet on Harmanpreet-Amelia Controversy: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत विवादित और निराशाजनक तरीके से की. दुबई में हुए इस मैच में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से था. जिसमें भारत को 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और फील्ड अंपायर के बीच विवाद हो गया. जिस पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया. लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया.
हरमनप्रीत और फील्ड अंपायर के बीच क्यों हुआ विवाद
इस मैच का सबसे बड़ा विवाद तब हुआ जब न्यूजीलैंड की बल्लेबाज अमेलिया केर के रन आउट की अपील की गई, लेकिन अंपायरों ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. इस घटना के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की अंपायरों से तीखी बहस हुई.
यह घटना 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई. अमेलिया केर ने दीप्ति शर्मा की गेंद को लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला और रन के लिए दौड़ीं. लेकिन हरमनप्रीत ने फील्डिंग करते हुए तुरंत गेंद को विकेटकीपर ऋचा घोष की तरफ फेंक दिया और केर रन आउट हो गईं. तब तक अंपायर ने डेड बॉल का संकेत दे दिया था. इसके बाद केर को नॉट आउट घोषित कर दिया था. इस फैसले ने खेल में विवाद पैदा कर दिया, जिसने सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी.
अश्विन ने किया इस विवाद से जुड़ा अपना ट्वीट डिलीट
इस विवाद ने खेल के नियमों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर अपनी चिंता व्यक्त की, लेकिन बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. उन्होंने लिखा, "ओवर दूसरे रन की शुरुआत से पहले ही समाप्त कर दिया गया. वास्तव में इसमें किसकी गलती है?"
क्या कहता है डेड बॉल का नियम?
क्रिकेट के नियम 20 के अनुसार, "जब यह स्पष्ट हो जाए कि फील्डिंग साइड और दोनों बल्लेबाज खेल को रोक चुके हैं, तभी गेंद को 'डेड' माना जाएगा." इस स्थिति में दोनों टीमें खेल जारी रख रही थीं, जिससे अंपायरों का डेड बॉल करार देना सवालों के घेरे में आ गया है.
यह भी पढ़ें:
एमएस धोनी की CSK या रोहित शर्मा की MI, जानें कौन है IPL की 'फेवरेट' टीम? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा!