न्यूजीलैंड की इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, कोहली-जयवर्धने के बाद टी20 वर्ल्ड कप में एक हजार रन बनाने वाली बनीं तीसरी बैटर
Suzie Bates: न्यूजीलैंड की सलामी बैटर विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे पहले एक हजार रन पूरी करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं. उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हासिल की.
Suzie Bates Creats History In Women T20 World Cup: न्यूजीलैंड की महिला बैटर सूजी बैट्स ने आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में अनूठी उपलब्धि हासिल की है. वह महिला टी20 विश्व कप में सबसे पहले एक हजार रन पूरी करने वाली दुनिया की पहली बैटर हैं. उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ 17 फरवरी को केपटाउन में खेले गए मैच हासिल की. इस मुकाबले में सूजी बेट्स नाबाद 81 रन की पारी खेली थी. आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो वह ओवर ऑल (महिला/पुरुष) टी20 वर्ल्ड कप में एक हजार रन पूरे करने वाली विश्व की सिर्फ तीसरी क्रिकेटर हैं.
पहली महिला क्रिकेटर
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटरों पर नजर डाली जाए तो सूजी बेट्स विश्व की पहली क्रिकेटर हैं. महिला टी20 विश्व कप में उन्होंने 35 मैचों की सभी पारियों में 1010 रन बनाए हैं. टी20 विमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 महिला बैटरों की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने 932 रन, वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर ने 926 रन, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने 898 रन और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स ने 768 रन बनाए हैं.
ओवर ऑल तीसरी क्रिकेटर
टी20 वर्ल्ड कप के ओवर ऑल आंकड़ों की बात की जाए तो तो सूजी बेट्स तीसरी क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 यह उससे अधिक रन बनाए हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली शीर्ष पर हैं. विराट ने 27 मैचों की 25 पारियों में 1141 रन बनाए हैं. उनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में 14 अर्धशतक दर्ज हैं. इस सूची में श्रीलंका के पूर्व बैटर महेला जयवर्धने दूसरे नंबर पर हैं. जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप में 31 मैचों की सभी पारियों में 1016 रन बनाए थे. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए. वहीं अब इस लिस्ट में महिला क्रिकेटर सूजी बेट्स भी शामिल हो गई हैं. बेट्स ने टी20 वर्ल्ड कप में 35 पारियों में अब तक 1010 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप में 7 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें