IND Vs AUS W T-20: अच्छी शुरुआत को भुनाने से चूकी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के सामने 133 रन की चुनौती
दीप्ती शर्मा ने 49 रन की पारी खेली है. दीप्ती शर्मा की पारी की बदौलत ही इंडियन टीम 133 रन की चुनौती खड़ी कर पाई है.
![IND Vs AUS W T-20: अच्छी शुरुआत को भुनाने से चूकी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के सामने 133 रन की चुनौती Women twenty twenty world cup, India set target of 133 against australia IND Vs AUS W T-20: अच्छी शुरुआत को भुनाने से चूकी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के सामने 133 रन की चुनौती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/21205245/india.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Vs AUS: भारतीय महिला टीम आईसीसी टी-20 विश्व कप के पहले मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया के सामने बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बनाए. टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में दीप्ती शर्मा के आखिरी ओवरों में बनाए गए रनों का अहम योगदान रहा.
हालांकि दीप्ती एक रन से अर्धशतक से चूक गईं. उन्होंने 46 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली. टीम को जिस तरह की तेज शुरुआत मिली थी, उसे वो कायम नहीं रख पाई. अपना पहला विश्व कप खेल रहीं 15 साल की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अपने आतिशी अंदाज में 15 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए. उनकी साथी जोड़ीदार स्मृति मंधाना 11 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर 41 के कुल स्कोर पर टीम के पहले विकेट के रूप में आउट हो गईं.
In the #T20WorldCup opener, #TeamIndia have set a total of 132-4 on the board. ???? Time for the bowlers to defend the target. #AUSvIND
Follow it live ???????? https://t.co/2nh7zowHqX pic.twitter.com/Y71nDgcC5B — BCCI Women (@BCCIWomen) February 21, 2020
दो रन बाद एलिसा पैरी ने शेफाली को भी पवेलियन भेज दिया. और चार रन बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (2) भी आउट हो गईं जिससे भारतीय टीम संकट में आ गई और उसकी रनगति धीमी हो गई. दीप्ती और जेम्मिाह रोड्रिगेज (26) ने टीम को 100 के आंकड़े पर पहुंचाया. यहां रोड्रिगेज पवेलियन लौट लीं और टीम का भार दीप्ती पर आ गया, जिसे उन्होंने बखूबी निभाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया.
दीप्ती के साथ वेदा कृष्णामूर्ति 11 गेंदों पर नौ रन बनाकर नाबाद रहीं. आस्ट्रेलिया की ओर से जेस जोनासेन ने दो विकेट लिए. पैरी और किममिंसे को एक-एक सफलता मिली.
एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत की उम्मीदों को झटका लगा, विनेश गोल्ड की रेस से बाहर हुई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)