Women U19 WC: दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने जीत के साथ की वर्ल्ड कप की शुरुआत, श्वेता-शेफाली ने खेली तूफानी पारी
U19 T20 WC: भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की है.
IND W vs SA W: भारत ने अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आगाज जीत के साथ किया है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत को 167 रनों का लक्ष्य दिया. इसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने यह टारगेट 16.3 ओवर में ही पूरा कर लिया. भारतीय टीम की ओर से कप्तान शेफाली वर्मा (45) और श्वेता सेरावत (92) रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
शेफाली और श्वेता ने बल्ले से किया धमाल
167 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत मिली. भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने शुरूआत से ही बल्ले से हमला बोलना शुरू कर दिया. उन्होंने इस मुकाबले में 16 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 45 रन बनाए. शेफाली के आउट होने के बाद भारत को हालांकि दो झटके तृषा (15) और सौम्या (10) के रूप में लगे. पर टीम का एक छोर श्वेता सेरावत ने संभाले रखा और 57 गेदों में 20 चौके की मदद से 92 रनों की तूफानी पारी खेली. श्वेता सेरावत को कमाल की बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया.
दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम पर जीत के साथ ही भारत अपने ग्रुप के अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. भारत ने पहले मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया और एकतरफा तरीके से मैच अपने नाम किया. भारत को अब अपने आगे के दो मुकाबले यूएई और स्कॉटलैंड के साथ खेलना है. भारतीय टीम ने जिस तरह से दक्षिण अफ्रीकी टीम को हराया है उसे देखते हुए माना यही जा रहा है कि टीम इंडिया अपने आने वाले दोनों मुकाबले भी आसानी से जीत जाएगी और विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के अगले चरण में प्रवेश करेगी.
यह भी पढ़ें:
IND vs SL: 11 रन बनाते ही अविष्का फर्नांडो श्रीलंका के लिए बना देंगे यह बड़ा रिकॉर्ड, जानिए यहां