(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Women Asia Cup: बांग्लादेश की फरिहा त्रिस्णा ने किया ड्रीम टी20 डेब्यू, मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत
Fariha Trisna: बांग्लादेश की बाए हाथ की गेंदबाज फरिहा त्रिस्णा ने अपना ड्रीम टी20 डेब्यू करते हुए मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक विकेट अपने नाम किया.
BAN vs MLYS: महिला एशिया कप में बांग्लादेश ने मलेशिया को 88 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. वहीं इस मुकाबले में बांग्लादेश की गेंदबाज फरिया त्रिस्णा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपने टी20 डेब्यू में हैट्रिक विकेट अपने नाम किया है. दरअसल, मलेशिया के खिलाफ हुए मुकाबले में फरिहा त्रिस्णा ने हैट्रिके विकेट अपने नाम किया है. उन्होंने मलेशिया के महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को विकेट लेकर उन्हें जीत से रोक दिया और बांग्लादेश ने मलेशिया को 88 रन से हरा दिया.
फरिहा ने रचा इतिहास
महिला एशिया कप में बांग्लादेश ने मलेशिया को 88 रनों से हरा दिया. इस मैच में बांग्लादेश की गेंदबाज फरिहा ने अपना टी20 डेब्यू किया. वहीं अपने डेब्यू के मौके पर ही उन्होंने इतिहास रचते हुए एशिया कप के इस मुकाबले में मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक विकेट अपने नाम कर लिया है. उनके इस कमाल की गेंदबाजी के बदौलत ही बांग्लादेश की टीम ने मलेशिया को बस 41 रन पर आलआउल कर दिया और यह मुकाबला 88 रनों से अपने नाम कर लिया.
थाईलैंड ने रचा इतिहास
महिला एशिया कप में थाईलैंड ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तानने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 116 रन बनाए थे. पाकिस्तान के ओर से सिदरा अमीन ने 56 रनों की पारी खेली. लेकिन पाकिस्तान का कोई भी और बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सकीं. वहीं 117 रनों का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम की ओर से नथाकम तंथम ने 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि थाईलैंड इस लक्ष्य को आसानी से हासिल नहीं कर पाया और मैच अंतिम ओवर तक चला. जिसमें थाईलैंड ने इतिहास रचते हुए 4 विकेट से यह मैच अपने नाम किया.
थाईलैंड को इस रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में 10 रनों की जरूरत थी. जिसमें दूसरी गेंद पर चौका लगा वहीं इसके बाद बल्लेबाजों ने लगातार सिंगल लेकर पाकिस्तान को यह करारी शिकस्त दे दी. आपको बता दें कि एशिया कप की प्वाइंट टेबर में टीम इंडिया टॉप पर बरकरार है. भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगा ली है. भारत ने अपने पिछले मुकाबले में यूएई को शिकस्त दी थी.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले रोहित शर्मा ने जीता फैंस का दिल, वीडियो वायरल