INDW vs NEPW Women's Asia Cup 2024: भारतीय महिला टीम ने नेपाल के खिलाफ पहले खेलते हुए 178 रन बना लिए हैं. यह भारत का महिला एशिया कप 2024 के ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच है. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने बनाए, जिन्होंने 48 गेंद में 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. शेफाली ने दयालन हेमलता के साथ मिलकर 122 रन की ओपनिंग साझेदारी कर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. दूसरी ओर नेपाल के लिए सबसे ज्यादा विकेट सीता राणा मगर ने लिए, उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके. 


भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था, जो बहुत बढ़िया साबित हुआ. शेफाली वर्मा और दयालन हेमलता ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले 10 ओवर में टीम का स्कोर 91 रन पर पहुंचा दिया था. उसके बाद भी दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अगले 3 ओवर में 23 रन बटोरे. मगर 14वें ओवर में हेमलता आउट हो गईं, जिन्होंने 42 गेंद में 47 रन बनाए. उनके 9 गेंद बाद ही शेफाली वर्मा भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टम्प आउट हो गईं. शेफाली ने 81 रन की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया.


आखिरी 3 ओवरों में आए 35 रन


हेमलता और शेफाली के आउट होने के बाद टीम इंडिया की रनगति धीमी पड़ गई थी. 16वें और 17वें ओवर में मिलाकर केवल 12 रन आए. मगर आखिरी 3 ओवर में भारत ने 35 रन बटोरते हुए अपनी पारी 178 रन पर समाप्त की. आखिरी ओवरों में जेमिमा रोड्रीगेज ने 15 गेंद में 28 रन की कैमियो पारी खेलकर टीम इंडिया को 170 के पार पहुंचाया. रोड्रीगेज ने अपनी पारी में 5 चौके लगाए. नेपाल के गेंदबाजों की इतनी कुटाई हुई कि सात में से चार गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा इकॉनमी रेट से रन लुटाए. सीता राणा मगर ने 2 विकेट, वहीं कबिता जोशी ने भी एक विकेट लेने में सफलता पाई.


यह भी पढ़ें:


6 साल बाद होगी युवराज सिंह की IPL में वापसी! चैंपियन टीम में आकर बिखेरेंगे जलवा; दिग्गज को कर सकते हैं रिप्लेस