Asia Cup 2024: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, हरमनप्रीत कौर होंगी कप्तान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह
Harmanpreet Kaur: भारत ने रिकॉर्ड 7 बार एशिया कर जीता है. इस तरह टीम इंडिया आठवीं बार एशिया कप अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. एशिया कप में भारतीय टीम की कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी
Womens Asia Cup 2024, Team India: बीसीसीआई ने महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 जुलाई से हो रहा है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय स्क्वॉड में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. दरअसल, अब तक भारत ने रिकॉर्ड 7 बार एशिया कर जीता है. इस तरह टीम इंडिया आठवीं बार एशिया कप अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. एशिया कप में भारतीय टीम की कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी. इसके अलावा साउथ अफ्रीका सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रही स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है.
एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन.
रिजर्व प्लेयर-
श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह
A look at the @ImHarmanpreet-led squad for #WomensAsiaCup2024 in Sri Lanka 👌👌#TeamIndia | #ACC pic.twitter.com/g77PSc45XA
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 6, 2024
बताते चलें कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है. इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल है. भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 19 जुलाई को होगा. इसके बाद भारत और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें 21 जुलाई को आमने-सामने होगी. जबकि भारत और नेपाल के बीच मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने सभी मैच दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगी.
पहली बार महिला एशिया कप का आयोजन 2004 में किया गया. अब तक इस टूर्नामेंट का आयोजन 8 बार हो चुका है. जिसमें भारतीय टीम ने रिकॉर्ड 7 बार ट्रॉफी अपने नाम की है. जबकि बांग्लादेश 1 बार चैंपियन बना है. भारत और बांग्लादेश के अलावा अन्य टीमों को ट्रॉफी जीतने में कामयाबी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें-