Women's Asia Cup: भारतीय टॉप ऑर्डर की दमदार बल्लेबाजी, मलेशिया को दिया 182 रन का लक्ष्य
IND-W vs MAL-W: महिला एशिया कप में आज भारत और मलेशिया की टीमें आमने-सामने हैं. भारत ने मलेशिया को 182 रन का लक्ष्य दिया है.
![Women's Asia Cup: भारतीय टॉप ऑर्डर की दमदार बल्लेबाजी, मलेशिया को दिया 182 रन का लक्ष्य Womens Asia Cup India Women vs Malaysia Women Live Sabbhineni Meghana Fifty INDW vs MALW Women's Asia Cup: भारतीय टॉप ऑर्डर की दमदार बल्लेबाजी, मलेशिया को दिया 182 रन का लक्ष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/1d32f4f82b2985e6412458a8cfc56a441664788345368300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Women vs Malaysia Women: महिला एशिया कप में अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ जीतने के बाद आज भारतीय टीम के सामने मलेशिया की चुनौती है. यहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने टॉप ऑर्डर के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मलेशिया को 182 रन का लक्ष्य दिया है.
सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मलेशिया की कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने दमदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 116 रन जोड़े. ओपनर एस मेघना 53 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद शेफाली वर्मा ने रिचा घोष के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. शेफाली 46 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं रिचा ने 19 गेंद पर 33 रन की नाबाद पारी खेली.
भारतीय मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजों ने तेज रन बटोरने के चक्कर में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए. किरण (0), राधा यादव (8) सस्ते में पवेलियन लौट गईं. दयालन हेमलता 4 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहीं. मलेशिया की ओर से विनफ्रेड और नूर दानिया ने 2-2 विकेट चटकाए. निर्धारित 20 ओवर में भारतीय टीम ने 181/4 स्कोर खड़ा किया. बता दें कि आज के मुकाबले में भारतीय स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही हैं. तेज गेंदबाज रेणुका भी टीम में शामिल नहीं हैं.
A superb batting performance by #TeamIndia to set a target of 1⃣8⃣2⃣ against Malaysia. 👌
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 3, 2022
Over to our bowlers now.
Follow the match 👉 https://t.co/P8ZyYRNetd#AsiaCup2022 | #INDvMAL
📸Courtesy: Asian Cricket Council pic.twitter.com/a617DJdbc9
ऐसा है एशिया कप का फॉर्मेट
महिला एशिया कप में कुल सात टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाइलैंड, मलेशिया और यूएई की टीमें हैं. पहले राउंड में सभी टीमें एक-दूसरे के साथ एक-एक मैच खेलेगी. यानी सभी टीमों को 6-6 मैच खेलने का मौका मिलेगा. इसके बाद इन सात टीमों में से टॉप-4 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)