India Women vs Malaysia Women: महिला एशिया कप में अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ जीतने के बाद आज भारतीय टीम के सामने मलेशिया की चुनौती है. यहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने टॉप ऑर्डर के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मलेशिया को 182 रन का लक्ष्य दिया है.


सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मलेशिया की कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने दमदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 116 रन जोड़े. ओपनर एस मेघना 53 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद शेफाली वर्मा ने रिचा घोष के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. शेफाली 46 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं रिचा ने 19 गेंद पर 33 रन की नाबाद पारी खेली.


भारतीय मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजों ने तेज रन बटोरने के चक्कर में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए. किरण (0), राधा यादव (8) सस्ते में पवेलियन लौट गईं. दयालन हेमलता 4 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहीं. मलेशिया की ओर से विनफ्रेड और नूर दानिया ने 2-2 विकेट चटकाए. निर्धारित 20 ओवर में भारतीय टीम ने 181/4 स्कोर खड़ा किया. बता दें कि आज के मुकाबले में भारतीय स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही हैं. तेज गेंदबाज रेणुका भी टीम में शामिल नहीं हैं.






ऐसा है एशिया कप का फॉर्मेट
महिला एशिया कप में कुल सात टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाइलैंड, मलेशिया और यूएई की टीमें हैं. पहले राउंड में सभी टीमें एक-दूसरे के साथ एक-एक मैच खेलेगी. यानी सभी टीमों को 6-6 मैच खेलने का मौका मिलेगा. इसके बाद इन सात टीमों में से टॉप-4 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी.


यह भी पढ़ें...


Photos: फुटबॉल...फैंस...दंगा...और 170 से ज्यादा मौत, तस्वीरों में देखें इंडोनेशिया में हुए फुटबॉल मैच के दिल दहला देने वाले दृश्य


PCB: 'अल्लाह जानें टीम सिलेक्ट कौन करता है?' पूर्व पाक क्रिकेटर ने अपने क्रिकेट बोर्ड पर ही उठाया सवाल