Women's Asia Cup 2022: जेमिमा रॉड्रिग्ज ने जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी, भारत ने श्रीलंका को दिया 151 रन का लक्ष्य
IND-W vs SL-W: महिला एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं. भारत ने श्रीलंका को 151 रन का लक्ष्य दिया है.
![Women's Asia Cup 2022: जेमिमा रॉड्रिग्ज ने जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी, भारत ने श्रीलंका को दिया 151 रन का लक्ष्य Womens Asia Cup India Women vs Sri lanka Women Live Jemimah Rodrigues Fifty INDW vs SLW Women's Asia Cup 2022: जेमिमा रॉड्रिग्ज ने जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी, भारत ने श्रीलंका को दिया 151 रन का लक्ष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/01/308c93071cd674181194df572fa5f9821664616675330300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Women vs Sri lanka Women: आज से महिला एशिया कप (Women's Asia Cup) का आगाज हो गया है. पहले मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने थाइलैंड को 9 विकेट से हराया, वहीं दूसरे मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीमें (India Women vs Sri lanka Women) आमने-सामने है. यहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रॉड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका को 151 रन का लक्ष्य दिया है.
सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत की शुरुआत खराब रही. 23 रन के कुल योग पर भारतीय टीम अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी. शेफाली वर्मा (10) और स्मृति मंधाना (6) सस्ते में पवेलियन लौट गईं. यहां से जेमिमा रॉड्रिग्ज ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (33) के साथ मिलकर 92 रन की साझेदारी की. हरमनप्रीत के आउट होने के बाद जेमिमा ने दयालन हेमलता (13*) के साथ मिलकर कुछ देर पारी को आगे बढ़ाया और फिर वह 76 रन बनाकर आउट हो गईं. जेमिमा ने महज 53 गेंद में 76 रन की यह बेजोड़ पारी खेली. उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 150 रन पर सिमट गई. श्रीलंका की ओर से ओसाड़ी रामासिंघे ने 3 और सुगंधिका और चमारी अटापट्टू ने 1-1 विकेट चटकाए.
ऐसा है एशिया कप का फॉर्मेट
महिला एशिया कप में कुल सात टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाइलैंड, मलेशिया और यूएई की टीमें हैं. पहले राउंड में सभी टीमें एक-दूसरे के साथ एक-एक मैच खेलेगी. यानी सभी टीमों को 6-6 मैच खेलने का मौका मिलेगा. इसके बाद इन सात टीमों में से टॉप-4 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी.
टीम इंडिया की स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, दयालन हेमलता, सभीनैनी मेघना, मेघना सिंह, किरण नवगिरे, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रीगेज, शफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव.
यह भी पढ़ें...
Watch: मोहम्मद रिजवान ने ऑटोग्राफ देते-देते पैर से उठाया पाकिस्तानी झंडा, अब फैंस हो रहे आग बबूला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)