IND W vs BAN W: रेणुका-राधा ने बांग्लादेश का निकाला दम, भारत ने 80 रनों के स्कोर पर रोका
Women's Asia Cup T20 2024 Semi Final: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 80 रनों के स्कोर पर रोक दिया. इस दौरान रेणुका और राधा ने घातक गेंदबाजी की.
![IND W vs BAN W: रेणुका-राधा ने बांग्लादेश का निकाला दम, भारत ने 80 रनों के स्कोर पर रोका Womens Asia Cup T20 2024 Semi Final Bangladesh Women 80 runs scored against india Radha Yadav Renuka Singh IND W vs BAN W: रेणुका-राधा ने बांग्लादेश का निकाला दम, भारत ने 80 रनों के स्कोर पर रोका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/26/a483813cf91a5c236e7f9a26ec1b1d331721988654437344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women's Asia Cup T20 2024 Semi Final: वीमेंस एशिया कप टी20 2024 का सेमीफाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 80 रनों के स्कोर पर रोक दिया. इस दौरान रेणुका सिंह और राधा यादव ने घातक गेंदबाजी की. इन दोनों ने 3-3 विकेट झटके. बांग्लादेश के लिए कप्तानी निगरा सुल्तान ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका.
भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की महिला टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 80 रन ही बना सकी. टीम के लिए दिलारा अख्तर और मुर्शिदा खातून ओपनिंग करने आयीं. इस दौरान मुर्शिदा महज 4 रन बनाकर आउट हुईं. जबकि अख्तर 6 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. कप्तान निगरा सुल्तान ने 32 रनों की पारी खेली. उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए। ऋतु मोनी 5 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. राधा यादव ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने 1 मेडन ओवर भी निकाला. रेणुका सिंह ने 4 ओवरों में 10 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने 1 मेडन ओवर निकाला. पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 1 विकेट लिया. दीप्ति शर्मा ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 1 विकेट लिया.
भारत ने सेमीफाइनल से पहले लगातार तीन मैच जीते. टीम इंडिया ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया. पाकिस्तान को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं भारत ने दूसरे मैच में यूएई को 78 रनों से मात दी. टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले में नेपाल को धूल चटाई. नेपाल को 82 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
वीमेंस एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला शुक्रवार शाम आयोजित होगा. इसके बाद 28 जुलाई को फाइनल मैच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: श्रीलंका की 'लंका' लगाने टीम इंडिया में आया दिग्गज, गंभीर के साथ बनाएगा गेम प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)