Womens Emerging Asia Cup 2023: बारिश की वजह से टीम इंडिया नहीं खेल सकी सेमीफाइनल, पढ़ें अब फाइनल में किसे मिलेगी जगह
India A Women: वीमेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 में महिला इंडिया-ए टीम का श्रीलंका-ए के खिलाफ खेला जाने वाला सेमीफाइनल मैच बारिश के चलते रद्द हो गया.
Womens Emerging Asia Cup 2023, India A Women: महिला इंडिया-ए समेत कुल आठ टीमों के बीच वीमेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में अब तक टीम इंडिया के मैचों पर बारिश हावी दिखाई दी है. सभी टीमों को लीग स्टेज में 3-3 मैच खेलने थे, जिसमें भारतीय टीम बारिश के चलते सिर्फ एक मैच ही खेल सकी. वहीं टीम का सेमीफाइनल मैच भी बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका. अब यह मैच रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा. भारतीय टीम मंगलवार को रिजर्व डे पर मैच खेलेगी.
चार में से सिर्फ एक मैच खेल सकी टीम इंडिया
महिला इंडिया-ए की टीम ने पहला लीग मैच महिला हांग कांग के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम को 9 विकेट से शानदार जीत मिली थी. इसके बाद दूसरा मैच महिला नेपाल के खिलाफ और तीसरा महिला पाकिस्तान-ए के खिलाफ खेला जाना था. बाकी के दोनों यानी दूसरा और तीसरा मैच बारिश के चलते बिना कोई गेंद फिके ही रद्द हो गया.
वहीं भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल मैच सोमवार को महिला श्रीलंका-ए के खिलाफ खेलना था. हालांकि, एक बार फिर बारिश आई और ये मैच बारिश में धुल गया. अब यह मैच मंगलवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा. इस तरह से टीम इंडिया को अब तक चार मैच खेलने थे, जिसमें टीम सिर्फ एक ही मैच खेल सकी और बाकी मैच बारिश की भेंट चढ़ गए.
पहले मैच में भारतीय टीम ने दर्ज की थी शानदार जीत
बता दें कि टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत अर्जित की थी. हांग कांग के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी थी. पहले बल्लबाज़ी करने उतरी हांग कांग की टीम 14 ओवर में 34 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. भारतीय टीम की ओर से श्रेयांका पाटिल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे.
35 रनों की पाछी करने उतरी भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 5.2 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया था. ओपनिंग पर आईं कप्तान श्वेता सहरावत 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद गोंगड़ी तृषा (19) ने उमा छेत्री (16) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई.
See you tomorrow on Reserve Day for the Semi-Final 👍#WomensEmergingTeamsAsiaCup | #ACC https://t.co/qe9FtJOYna
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 19, 2023
ये भी पढ़ें...
ENG vs AUS: रॉबिन्सन ने पैरों में पहने अलग-अलग जूते, फोटो देख आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी