Women's IPL 2023 Teams Haldiram Adani Group: महिला क्रिकेट के लिए साल 2023 बेहद खास होगा. इस साल महिला क्रिकेट से जुड़े कई टूर्नामेंट आयोजित होने हैं. इनमें से ही एक है इंडियन प्रीमियर लीग. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस साल महिला आईपीएल का आयोजन करवाने का प्लान बना रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए जल्द ही टीमें खरीदी जाएंगी. इसके लिए कई बड़ी कंपनियां होड़ में हैं. इसमें हल्दीराम से लेकर अडानी ग्रुप तक कई बड़े नाम शामिल हैं.


क्रिकेट न्यूज वेबसाइट क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला आईपीएल की टीमों को खरीदने में कई बड़ी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है. इसमें हल्दीराम, अपोलो, श्रीराम ग्रुप, नीलगिरी ग्रुप, काटकूरी ग्रुप और अडानी ग्रुप शामिल हैं. इस लिस्ट में सीमेंट की कुछ कंपनियां भी शामिल हैं, जो कि महिला आईपीएल की टीम खरीदना चाहती हैं. इसमें जेके सीमेंट और चेत्तिनाद सीमेंट का नाम शामिल है. कापरी ग्लोबल भी होड़ में है.


गौरतलब है कि महिला आईपीएल टीम खरीदने के लिए 25 जनवरी तक सभी दावेदारों को अपना नाम देना है. इसके बाद टीमों को खरीदने के लिए ऑक्शन शुरू किया जाएगा. टीम खरीदने के लिए एक अहम शर्त यह है कि खरीददार की कंपनी या उसका नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा होना चाहिए. 


बता दें कि महिला आईपीएल को लेकर काफी समय से मांग उठ रही थी. अब इसका जल्द ही आयोजन होगा. दिलचस्प बात यह है कि महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स भारी दाम में बिके हैं. इसे वायकॉम18 ने पांच साल के लिए खरीदा है. बीसीसीआई ने इससे करीब 950 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस राशि के हिसाब से बीसीसीआई मीडिया राइट्स से करीब एक मैच से 7 करोड़ रुपये कमाएगी. मीडिया राइट्स खरीदने के लिए भी कई बड़ी कंपनियां दौड़ में शामिल थीं. 


यह भी पढ़ें : जब सहवाग के दोहरे शतक ने भारत को इंदौर में दिलाई थी शानदार जीत, वेस्टइंडीज को 153 रनों से दी थी शिकस्त