WPL 2023 Opening Ceremony: ओपनिंग सेरेमनी में कृति-कियारा ने डांस से जीता दिल, एपी ढिल्लों के गानों पर झूमे दर्शक
WPL 2023 Opening Ceremony 2023 Updates: वीमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी खत्म हो चुकी है. इसमें कियारा आडवाणी, कृति सैनन और एपी ढिल्लों ने परफॉर्म किया.
WPL Opening Ceremony Live: वीमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में कियारा आडवाणी और कृति सैनन के डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके बाद एपी ढिल्लों ने अपने गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. ओपनिंग सेरेमनी के आखिरी चरण में WPL की ट्रॉफी का अनावरण किया गया. ओपनिंग सेरेमनी से जुड़े लाइव अपडेट के दौरान हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद.
WPL Opening Ceremony Live: बीसीसीआई के अधिकारियों के बाद अब वीमेंस प्रीमियर लीग की सभी टीमों की कप्तानों को स्टेज पर इनवाइट किया गया है. गुजरात की कप्तान बेथ मूनी, मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर, बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना, यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली और दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग स्टेज पर पहुंची. सभी कप्तानों की मौजूदगी में ट्रॉफी का अनावरण किया गया.
WPL 2023 Opening Ceremony Live: बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी स्टेज पर पहुंचे. उनके साथ-साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह को भी स्टेज पर इनवाइट किया गया है. राजीव शुक्ला और अरुण धूमल भी स्टेज पर बुलाए गए हैं.
WPL Opening Ceremony Live: सिंगर एपी ढिल्लों एक के बाद एक लगातार अपने हिट गाने गा रहे हैं. दर्शक पूरा उनका साथ रहे हैं. एपी ढिल्लों के फैंस सोशल मीडिया पर उनके वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.
Womens Premier League Live: कियारा आडवाणी और कृति सैनन के बाद अब एपी ढिल्लों स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं. उन्होंने अपने ही गाए पंजाबी गाने से आगाज किया.
Womens Premier League Live: वीमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में अगली परफॉर्मेंस कृति सैनन की है. उन्होंने 'चक दे इंडिया' गाने से एंट्री की.
WPL 2023 Opening Ceremony Live: वीमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में पहली परफॉर्मेंस कियारा आडवाणी की है. वे बॉलीवुड के कई गानों पर डांस कर रही हैं.
WPL 2023 Opening Ceremony: वीमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी का आगाज हो चुका है. मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन और कियारा आडवाणी जल्द ही परफॉर्म करेंगी.
WPL 2023 Opening Ceremony Live: वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए जल्द ही ओपनिंग सेरेमनी का आगाज होगा. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन और कियारा आडवाणी परफॉर्म करेंगी. उनके साथ-साथ सिंगर एपी ढिल्लों भी अपने गानों से जलवा बिखरेंगे.
Womens IPL 2023 Live: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच मुंबई इंडियंस वीमेंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले मुंबई ने एक प्रैक्टिस का वीडियो ट्वीट किया है. इस पर फैंस ने कई तरह का रिएक्शन दिया है.
Womens Premier League Live: ओपनिंग सेरेमनी के बाद लीग का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस वीमेंस के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला टक्कर होगा. इसी वजह से रोमांच भी काफी होगा. इस मुकाबले के लिए शाम 7.30 बजे टॉस होगा और 8 बजे रात से मैच शुरू होगा.
WPL Opening Ceremony Live: वीमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी से पहले हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्ज ने सिंगर एपी ढिल्लों के साथ गाना गाया. इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है.
WPL Opening Ceremony Live: आज से महिला आईपीएल यानी वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज होगा. महिला आईपीएल का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. लीग के आगाज से पहले उद्घाटन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम होगा. ओपनिंग सेरेमनी के समय में बदलाव हुआ है. अब वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की ओपनिंग सेरेमनी 6:25 पर शुरू होगी.
पहले वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला मैच साढ़े सात बजे शुरू होना था, लेकिन अब यह मैच 8 बजे शुरू होगा. वहीं मुकाबले का टॉस साढ़े सात बजे होगा. बता दें कि महिला आईपीएल का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.
WPL का एंथम सॉन्ग
वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच के समय में बदलाव हुआ है. साथ ही ओपनिंग सेरेमनी के शुरू होने का समय भी बदला है.
महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1HD चैनल पर किया जाएगा. इस सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर भी उपलब्ध रहेगी.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आज महिला आईपीएल यानी वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज होगा. लीग की शुरुआत ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी. शाम 5.30 उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें कई धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगे.
बैकग्राउंड
WPL 2023 Opening Ceremony Live, Kiara Advani Kriti Sanon: आज से शुरू हो रहे महिला प्रीमियर लीग (WPL) का आगाज रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी से होगा. यह ओपनिंग सेरेमनी पहला मैच से ठीक दो घंटे पहले शुरू होगी. इस सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और कृति सेनन (Kriti Sanon) जहां धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देंगी. वहीं फेमस सिंगर एपी ढिल्लों अपने गानों से दर्शकों को एंटरटेन करेंगे.
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे पहला मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में 5.30 बजे यह ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो जाएगी. इस सेरेमनी के लिए शाम 4 बजे डीवाई पाटिल के एंट्री गेट ओपन हो जाएंगे. इस ओपनिंग सेरेमनी के लिए टिकट Bookmyshow एप और वेबसाइट पर उपलब्ध है. कियारा आडवाणी और कृति सेनन के नाम से हर कोई वाकीफ हैं, वहीं एपी ढिल्लों एक पंजाबी सिंगर हैं, जो 'ब्राउन मुंडे', 'एक्सक्यूज' और 'इनसेन' जैसे सुपरहिट गाने दे चुके हैं.
ओपनिंग सेरेमनी के बाद मुंबई और गुजरात की टीमों के बीच टक्कर
यह ओपनिंग सेरेमनी करीब डेढ़ घंटे तक चलने का अनुमान है. इसके बाद शाम 7 बजे टॉस होगा और फिर आधे घंटे बाद WPL की पहली गेंद फेंकी जाएगी. बता दें कि WPL के पहले सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच है. मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, वहीं गुजरात की कमान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी के हाथों में है.
कहां देखें ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट?
महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1HD चैनल पर किया जाएगा. इस सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर भी उपलब्ध रहेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -