WPL Auction 2023: 90 स्लाट के लिए 1000 रजिस्ट्रेशन! WPL खेलने के लिए खिलाड़ियों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
Women's IPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग के लिए 13 फरवरी को मुंबई में नीलामी होनी लगभग तय है. इसके लिए बड़ी संख्या में खिलाड़ी इंटरेस्ट दिखा रही हैं.
WPL Players Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के पहले सीजन के लिए होने वाली नीलामी सुपरहिट होने जा रही है. दरअसल इस लीग के लिए उपलब्ध 90 स्लाट के लिए करीब 1000 खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन के लिए इंटरेस्ट दिखा चुकी है. महिला खिलाड़ियों में इस लीग के लिए जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है.
न्यूज18 की एक रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, 'महिला प्रीमियर लीग के लिए जबरदस्त इंटरेस्ट दिखाई दे रहा है. अब तक 1000 खिलाड़ी नीलामी के लिए साइन अप कर चुकी हैं. भारत के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों भी इस नीलामी में खूब रूचि दिखा रही हैं.'
महिला प्रीमियर लीग के लिए पहली नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित होनी लगभग तय है. जल्द ही इसका आधिकारिक एलान किया जाएगा. इस नीलामी में 5 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी. हर एक के पास ऑक्शन पर्स 12-12 करोड़ रुपए हो सकते हैं. इस रकम से हर टीम कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी खरीद सकती है. यानी कि कुल उपलब्ध स्लाट 90 हैं. इनमें से 35 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रह सकते हैं, यानी प्रत्येक टीम के पास ज्यादा से ज्यादा 7 खिलाड़ी विदेश हो सकते हैं. इनमें एसोसिएट देश के खिलाड़ियों का होना भी जरूरी होगा.
यह रह सकती हैं बेस प्राइस
यहां अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए 10 और 20 लाख बेस प्राइज वाली कैटेगरी और कैप्ड प्लेयर्स के लिए 30, 40 और 50 लाख रुपए बेस प्राइज वाली कैटगरी बनाए जाने की जानकारी है. बता दें कि महिला IPL का पहला सीजन 4 से 24 मार्च के बीच खेले जाने की उम्मीद है.
WPL के पहले सीजन में दिखेंगी ये 5 टीमें
हाल ही में WPL के लिए टीमों की नीलामी हुई थी. पहले सीजन में 5 टीमें खेलेंगी. ऐसे में इन 5 फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए 17 कंपनियों के बीच होड़ थी. यहां IPL की मुंबई इंडियंस, रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के हाथ एक-एक टीम आई. अन्य दो टीमें अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड और कैप्री ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदी. इन 5 टीमों की बिक्री कुल 4670 करोड़ रुपए में हुई थी.
यह भी पढ़ें...