WPL Auction 2023 Full List: स्मृति मंधाना और गार्डनर पर जमकर बरसा पैसा, जानिए अबतक कौन से खिलाड़ी रहे सोल्ड
Womens IPL Auction 2023 Full List: विमेंस प्रीमियर लीग में अबतक तीन स्लॉट की महिला प्ल्यर्स की बिक्री हो चुकी है. अभीतक स्मृति मंधाना पर 3.4 करोड़ की बोली लगी है. यह बोली आरसीबी ने लगाई थी.
![WPL Auction 2023 Full List: स्मृति मंधाना और गार्डनर पर जमकर बरसा पैसा, जानिए अबतक कौन से खिलाड़ी रहे सोल्ड Womens IPL Auction 2023 Complete List of Players Sold and Unsold WPL Auction WPL Auction 2023 Full List: स्मृति मंधाना और गार्डनर पर जमकर बरसा पैसा, जानिए अबतक कौन से खिलाड़ी रहे सोल्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/3a484863f16af4d135c570ae172927dc1676285248167127_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WPL Auction 2023 Full List :विमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन जारी है. अबतक तीन सेट की बोली लग चुकी है. जिसमें स्मृति मंधाना 3.4 करोड़ रुपये के साथ सबसे आगे रही हैं. वहीं स्मृति के अलावा एश्ली गार्डनर पर भी सभी फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा बरसाया और उन्होंन 3.2 करोड़ रुपये की बोली मिली. आपको बता दें कि स्मृति को आरसीबी ने अपने टीम में शामिल किया वहीं गार्डनर को गुजरात टाइंटस ने खरीदा. इन दो प्ल्येर्स के अलावा अब तक किन खिलाड़ियों को किसने खरीदा है जानिए यहां.
किस फ्रेंचाइजी ने किसे खरीदा
स्मृति मंधाना 3.4 करोड़, आरसीबी
हरमनप्रीत कौर 1.8 करोड़, एमआई
सोफी डिवाइन 50 लाख, आरसीबी
एशले गार्डनर 3.2 करोड़, जीजी
एलिसे पेरी 1.7 करोड़, आरसीबी
सोफी एक्लेस्टोन 1.8 करोड़, यूपीडब्ल्यू
दीप्ति शर्मा 2.6 करोड़ यूपीडब्ल्यू
रेणुका सिंह 1.5 करोड़ आरसीबी
नेट साइवर-ब्रंट 3.2 करोड़ एमआई
तहलिया मैकग्राथ 1.4 करोड़ यूपीडब्ल्यू
बेथ मूनी 2 करोड़ जीजी
शबनीम इस्माइल 1 करोड़ यूपीडब्ल्यू
अमेलिया केर 1 करोड़ एमआई
हरलीन देओल - 40 लाख जीजी
डियांड्रा डॉटिन- 60 लाख जीजी
एनाबेल सदरलैंड- 70 लाख जीजी
पूजा वस्त्राकर- 1.90 करोड़ एमआई
डिआंड्रा डॉटिन – 60 लाख जीजी
यास्तिका भाटिया – 1.5 करोड़ एमआई
ऋषा घोष – 1.90 करोड़ आरसीबी
अंजलि सर्वनि – 55 लाख यूपीडब्ल्यू
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)