WPL Auction 2023 Live: 2 करोड़ में बिकीं अंडर-19 विनिंग कैप्टन शेफाली वर्मा, दिल्ली कैपिटल्स ने खेला बड़ा दांव
WPL 2023 Auction Live: महिला आईपीएल ऑक्शन में अंडर-19 विनिंग कैप्टन शेफीला वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ की कीमत में खरीद लिया है.
Women's IPL Auction 2023 Live: महिला अंडर-19 विनिंग कैप्टन शेफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ी की भारी कीमत देकर अपने टीम में शामिल कर लिया है. शेफीला वर्मा ने हाल ही में अपन कप्तानी में महिला अंडर-19 टीम को टी20 वर्ल्ड कप जितवाया था. शेफाली अंडर-19 के साथ-साथ सीनियर टीम में भी खेलती हुई दिखाई देती हैं. शेफाली ने बतौर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ अपनी पहचान बनाई है. टी20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट 134.64 का है.
मुंबई ने भी लगाई थी बोली
शेफीला वर्मा के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच कुछ तकरार देखने को मिली, लेकिन आखीर में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2 करोड़ी की कीमत देकर अपनी टीम की हिस्सा बना लिया है. शेफाली ओपनिंग बल्लेबाज़ हैं. वो टीम को तेज़ और मज़बूत शुरुआत दिलाने के लिए जानी जाती हैं. उनका खेल आक्राम खेल ज़ाहिर तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के लिए फायदेमंद साबित होगा.
महिला टी20 अंडर-19 वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन
हाल ही में खेले गए महिला टी20 अंडर-19 वर्ल्ड कप में शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 24.52 के औसत और 193.26 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने एक शानदार अर्धशतक लगाया था.
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
शेफाली भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलती हुईं दिखाई देते हैं. उन्होंने सितंबर, 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. जब से लेकर अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 2 टेस्ट, 21 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
टेस्ट की 4 पारियों में उन्होंने 60.50 की औसत से 242 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा 21 वनडे पारियों में उन्होंने 26.55 की औसत से 531 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं 52 टी20 इंटरनेशनल पारियां खेलते हुए उन्होंने 24.78 की औसत और 134.46 के स्ट्राइक रेट से 1264 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 5 फिफ्टी बनाई हैं.
ये भी पढ़ें...
WPL 2023 Auction Live: ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बरस रहा है पैसा, दिल्ली के लिए खेलेंगी शेफाली वर्मा