WPL 2023 Auction Live: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.5 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. दाएं हाथ की तेज़ गेंदबाज़ भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेलती हैं. 27 वर्षीय रेणुका ने अब टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. रेणुका ने अब तक कुल 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 


दिल्ली-बेंगलुरु में हुई तकरार


रेणुका की बेस प्राइज़ 50 लाख रुपए की थी. उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में तकरार देखने को मिली. दोनों ही फ्रेंचाइज़ी रेणुका को अपनी टीम का हिस्सा बनाना चहती थीं, लेकिन अंत में बेंगलुरु ने बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शुमार कर लिया. रेणुका अभी यंग हैं. उन्होंने 2021 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. रेणुका इन दिनों खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने गेंदबाज़ी कराते हुए 3 ओवर में 8 की इकॉनमी से 24 रन खर्च किए थे. वहीं, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी. 


ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर 


रेणुका ने टीम इंडिया के लिए अक्टूबर, 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. जब से लेकर अब तक वो टीम इंडिया के लिए कुल 7 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. रेणुका टी20 इंटरनेशनल में ज़्यादा अनुभव रखती हैं.


उन्होंने 7 वनडे पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 14.88 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं. इसमें उनकी इकॉनमी 4.62 की रही है. वहीं 27 टी20 इंटरनेशनल की पारियों में गेदबाज़ी करते हुए उन्होंने 26.62 की औसत से 24 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 6.45 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. गौरतलब है कि टी20 इंटरनेशनल में ज़्याद अनुभव रखने वाली रेणुका सिंह रॉयल चैलेंजर्स के लिए फायदेमंद साबित होंगी. 


 


ये भी पढ़ें...


WPL Auction: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर पर गुजरात ने लगाया बहुत महंगा दांव, 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा