Women's IPL Auction 2023: मंधाना समेत 3 करोड़ से ज्यादा के दाम में बिकीं तीन खिलाड़ी, पढ़ें ऑक्शन का फुल अपडेट

Women's IPL Auction 2023: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए ऑक्शन खत्म हो गया है. इसमें 3 खिलाड़ी 3 करोड़ से ज्यादा के दाम में बिकीं.

ABP Live Last Updated: 13 Feb 2023 08:42 PM
Women's IPL Auction 2023 LIVE: आरसीबी ने खरीदा ऑक्शन का आखिरी प्लेयर

WPL Auction LIVE: सोनम यादव को मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा. जिंतिमनी कलिता को भी मुंबई ने खरीदा. नीलम बिष्ट का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था. उन्हें भी मुंबई ने खरीदा. इस ऑक्शन की आखिरी खिलाड़ी सहाना पवार को आरसीबी ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपये था.

WPL Auction 2023 LIVE: प्रियंका बाला को मुंबई ने खरीदा

WPL Auction LIVE: प्रियंका बाला का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा. इससे पहले परुणिका सिसोदिया को गुजरात ने 10 लाख रुपये में खरीदा. 

WPL Auction 2023 LIVE: कोमल जांजड को आरसीबी ने खरीदा

WPL Auction LIVE: नीतू सिंह, निशु चौधरी और पारुषि प्रभाकर अनसोल्ड रहीं. कोमल जांजड को आरसीबी ने 25 लाख रुपये में खरीदा.

WPL Auction LIVE: अनसोल्ड रहीं पूनम खेमनार

WPL Auction LIVE: पूनम खेमनार को आरसीबी ने बेस प्राइस पर खरीदा. वे 10 लाख रुपये के साथ टीम में शामिल हुईं. नीलम बिष्ट अनसोल्ड रहीं. 

Women's IPL Auction 2023 LIVE: गुजरात ने अश्वनी कुमारी को टीम में किया शामिल

WPL Auction LIVE: टेस फ्लिनटॉफ अनसोल्ड रहीं. अश्वनी कुमारी का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था. उन्हें गुजरात जाएंट्स ने 35 लाख रुपये में खरीदा.

Women's IPL Auction 2023 LIVE: दिल्ली कैपिटल्स ने अपर्णा पर लगाया दांव

WPL Auction LIVE: अपर्णा मंडल को दिल्ली ने 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा.

WPL Auction 2023 LIVE: यूपी ने सिमरन पर लगाया दांव

WPL Auction LIVE: इश्वरी सावकर का बेस प्राइस 10 लाख था. वे अनसोल्ड रहीं. सिमरन शेख को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा. वे 10 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ खरीदी गईं.

Women's IPL Auction 2023 LIVE: निकर्क पर आरसीबी का दांव, बेस प्राइस पर खरीदा

WPL Auction LIVE: डेन वेन निकर्क का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेस प्राइस देकर टीम में शामिल किया.

Women's IPL Auction 2023 LIVE: दिल्ली की टीम में शामिल हुईं अरुंधति

WPL Auction LIVE: अरुंधति रेड्डी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. वे दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुईं. 

Women's IPL Auction 2023 LIVE: दिल्ली ने शबनम को टीम में किया शामिल

WPL Auction LIVE: शबनम शकील अनसोल्ड रहीं. स्नेह दीप्ति को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा.

WPL Auction 2023 LIVE: गुजरात जाएंट्स ने गाला को खरीदा

WPL Auction LIVE: हर्ले गाला का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था. उन्हें गुजरात ने खरीदा.

Women's IPL Auction 2023 LIVE: पूनम पर दिल्ली ने लगाया दांव, 30 लाख रुपये में खरीदा

Women's IPL Auction LIVE: पूनम यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइस पर खरीदा. वे 30 लाख रुपये में खरीदी गईं. अलाना किंग अनसोल्ड रहीं. 

WPL Auction LIVE: ऑक्शन में 15 मिनट का ब्रेक

Women's IPL Auction LIVE: लाइव ऑक्शन में 15 मिनट का ब्रेक लिया गया है. इसके बाद अगले राउंड की शुरुआत होगी.

आशा शोभना को आरसीबी ने खरीदा

Women's IPL Auction LIVE: साइका इशाक को मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपये में खरीदा. पारुनिका सिसोदिया अनसोल्ड रहीं. आशा शोभना का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था. उन्हें आरसीबी ने खरीदा.

WPL Auction LIVE: गुजरात ने तनुजा को 50 लाख रुपये में खरीदा

Women's IPL Auction LIVE: तनुजा कंवर का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था. उन्हें गुजरात ने जाएंट्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा.

WPL Auction LIVE: गुजरात ने तनुजा को 50 लाख रुपये में खरीदा

Women's IPL Auction LIVE: तनुजा कंवर का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था. उन्हें गुजरात ने जाएंट्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा.

WPL Auction LIVE: आरसीबी ने कनिका पर लगाया दांव

Women's IPL Auction LIVE: श्रेयांका पाटिल का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था. उन्हें आरसीबी ने बेस प्राइस पर खरीदा. हुमायरा काजी का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था. वे अनसोल्ड रहीं. कनिका आहुजा को आरसीबी ने 35 लाख रुपये में खरीदा.

WPL Auction LIVE: मिन्नु मणि पर दिल्ली ने लगाया दांव

Women's IPL Auction LIVE: मिन्नु मणि का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा.

WPL Auction 2023 LIVE: यूपी के लिए खेलेंगी लक्ष्मी

WPL Auction LIVE: यूपी वॉरियर्स ने लक्ष्मी यादव को 10 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ खरीदा.

WPL Auction LIVE: बेस प्राइस पर खरीदी गईं जसिया और दिशा

Women's IPL Auction LIVE: जसिया अख्तर को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. वे बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदी गईं. दिशा कसत को आरसीबी ने 10 लाख रुपये में खरीदा.

WPL Auction LIVE: दिल्ली ने लॉरा को 45 लाख रुपये में खरीदा

Women's IPL Auction LIVE: लॉरा हैरिस को दिल्ली कैपिटल्स ने 45 लाख रुपये में खरीदा.

WPL Auction LIVE: दिल्ली ने तारा पर लगाया दांव

Women's IPL Auction LIVE: तारा नॉरिस को दिल्ली कैपिटल्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा. वे अमेरिकी खिलाड़ी हैं.

WPL Auction LIVE: मोनिका पटेल पर गुजरात ने लगाया दांव

Women's IPL Auction LIVE: मोनिका पटेल का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. उन्हें गुजरात जाएंट्स ने खरीदा. 

WPL Auction LIVE: अरुंधति-स्वागतिका रथ अनसोल्ड

Women's IPL Auction LIVE: स्वागतिका रथ का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. वे अनसोल्ड रहीं. अरुंधति रेड्डी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. वे भी अनसोल्ड रहीं. 

WPL Auction LIVE: देविका पर यूपी वॉरियर्स का बड़ा दांव, 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा

Women's IPL Auction LIVE: देविका बैद्य का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. वे अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा. 

अनसोल्ड रहीं अनुजा-सिमरन

Women's IPL Auction 2023 LIVE: सिमरन बहादुर का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. वे अनसोल्ड रहीं. अनुजा पाटिल भी अनसोल्ड रहीं. 

WPL Auction LIVE: गुजरात ने मानसी जोशी पर लगाया दांव

Women's IPL Auction LIVE: मानसी जोशी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. उन्हें गुजरात जाएंट्स ने बेस प्राइस पर खरीदा. 

एलिस कैप्सी को दिल्ली ने खरीदा

Women's IPL Auction LIVE: कैथरिन ब्रंट का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. वे अनसोल्ड रहीं. एलिस कैप्सी को दिल्ली ने 75 लाख रुपये में खरीदा. 

WPL Auction LIVE: गुजरात ने जॉर्जिया पर लगाया बड़ा दांव, 75 लाख रुपये में खरीदा

Women's IPL Auction LIVE: जॉर्जिया वेयरहम का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. उन्हें गुजरात जाएंट्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा.

WPL Auction LIVE: ग्रेस हैरिस पर यूपी वॉरियर्स ने लगाया दांव

Women's IPL Auction LIVE: ग्रेस हैरिस का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 75 लाख में खरीदा.

WPL Auction LIVE: एरिन बर्न्स को आरसीबी ने खरीदा

Women's IPL Auction LIVE: एरिन बर्न्स का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. उन्हें आरसीबी ने खरीदा. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्राहम को मुंबई ने 30 लाख रुपये में खरीदा. 

किरण-मेघना पर टीमों ने लगाया दांव

Women's IPL Auction LIVE: किरण नवगिरे को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. सबिनेनी मेघना का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. उन्हें गुजरात जाएंट्स ने खरीदा. 

WPL Auction LIVE: प्रिया-स्नेहा अनसोल्ड

Women's IPL Auction 2023 LIVE: भारतीय खिलाड़ी स्नेहा दीप्ति अनसोल्ड रहीं. प्रिया पुनिया का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. वे भी अनसोल्ड रहीं. 

ब्रेक के बाद वापसी

ब्रेक के बाद ऑक्शन की शुरुआत हो चुकी है. स्नेहा दीप्ति पर बोली लगाई जा रही है. 

WPL Auction 2023 LIVE: ऑक्शन का अगला राउंड जल्द होगा शुरू, पढ़ें अभी तक का अपडेट

Women's IPL Auction 2023 LIVE: विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में अभी तक की पांच टीमों ने कई खिलाड़ियों पर दांव लगाए हैं. लेकिन कुछ ही खिलाड़ियों को खरीदा है. हालांकि की सभी के स्लॉट लगभग पूरे होने की ओर है. 



दिल्ली कैपिटल्स - जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, मारिजान काप, मेग लैनिंग, शिखा पांडे, राधा यादव और तितास साधु


गुजरात जाएंट्स  - एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, डॉटिन, सोफिया डंक्ली और हरलीन देओल


मुंबई इंडियंस - नताली साइवर, पूजा वस्त्रकर, हरमनप्रीत कौर,  यस्तिका भाटिया और अमेलिया केर 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - स्मृति मंधाना, रिचा घोष, एलिसा पैरी, रेणुका सिंह और सोफिया डिवाइन


यूपी वॉरियर्स - दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टन, ताहलिया मैग्रा, शबनिम इस्माइल, एलिसा हिली, अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरवात, पार्श्वी चोपड़ा और यशश्री

Women's IPL Auction 2023 LIVE: लाइव ऑक्शन में 45 मिनट का ब्रेक, अब 75 खिलाड़ियों की और होगी नीलामी

Women's IPL Auction LIVE: लाइव ऑक्शन में करीब 45 मिनट का ब्रेक लिया गया है. 



ऑक्शन में अभी तक सबसे महंगी खिलाड़ी मंधाना ही रही हैं. उन्हें आरसीबी ने खरीदा है. गुजरात ने गार्डनर पर दांव लगाया है. गार्डनर को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया है.


अब 45 मिनट के ब्रेक बाद वापसी होगी. आप सभी का धन्यवाद. 

WPL Auction LIVE: यशश्री को यूपी ने खरीदा

Women's IPL Auction LIVE: यशश्री को यूपी वॉरियर्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा. हर्ले गाना अनसोल्ड रहीं.

शिखा-शोर्ना भी अनसोल्ड

Women's IPL Auction LIVE: शोर्ना अख्तर अनसोल्ड रहीं. वे बांग्लादेश की खिलाड़ी हैं. शिखा शालोत अनसोल्ड रहीं. 

WPL Auction 2023 LIVE: अनसोल्ड रहीं फलक और शबनम

Women's IPL Auction LIVE: शबनम शकील का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था. वे अनसोल्ड रहीं. फलक नाज भी अनसोल्ड रहीं. सोनिया मेंढिया अनसोल्ड रहीं. 

WPL Auction 2023 LIVE: अनसोल्ड रहीं सोनम और नजला

Women's IPL Auction LIVE: नजला सीएमसी का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था. वे अनसोल्ड रहीं. सोनम यादव का बेस प्राइस भी 10 लाख रुपये था. वे अनसोल्ड रहीं.

WPL Auction LIVE: यूपी ने श्वेता पर लगाया दांव

Women's IPL Auction LIVE: भारतीय अंडर-19 टीम की खिलाड़ी श्वेता सहरावत का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा. मन्नत कश्यप अनसोल्ड रहीं. 

WPL Auction LIVE: दिल्ली के लिए खेलेंगी तितास साधु

Women's IPL Auction LIVE: तितास साधु का बेस प्राइस प्राइस 10 लाख रुपये था. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 25 लाख रुपये में खरीदा. जी त्रिशा अनसोल्ड रहीं. उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपये था. 

WPL Auction 2023 LIVE: यूपी ने पार्श्वी को टीम में किया शामिल

Women's IPL Auction LIVE: भारतीय खिलाड़ी पार्श्वी चोपड़ा को यूपी वॉरियर्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा. यह उनका बेस प्राइस था. वहीं अर्चना देवी अनसोल्ड रहीं. 

Women's IPL Auction 2023 LIVE: अनसोल्ड रहीं ऋषिता-सौम्या

Women's IPL Auction LIVE: भारतीय खिलाड़ी ऋषिता बासु का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था. वे अनसोल्ड रहीं. सौम्या तिवारी भी अनसोल्ड रहीं.

दिल्ली ने मारिजान काप पर लगाया बड़ा दांव

Women's IPL Auction LIVE: दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर मारिजान काप का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

WPL Auction LIVE: गुजरात जाएंट्स की टीम में शामिल हुईं स्नेह राणा

Women's IPL Auction LIVE: स्नेह राणा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें गुजरात जाएंट्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा.

WPL Auction LIVE: शिखा पांडे पर दिल्ली ने लगाया दांव

Women's IPL Auction LIVE: शिखा पांडे का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा.

WPL Auction LIVE: अनसोल्ड रहीं जोनासन

Women's IPL Auction 2023 LIVE: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैस जोनासन का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. वे अनसोल्ड रहीं. 

WPL Auction LIVE: अनसोल्ड रहीं भारतीय खिलाड़ी पूनम यादव

Women's IPL Auction 2023 LIVE: भारतीय गेंदबाज पूनम यादव अनसोल्ड रहीं. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. इनके साथ-साथ इनोका रनवीरा, सराह ग्लेन और अनाला किंग भी अनसोल्ड रहीं.

WPL Auction LIVE: यूपी के लिए खेलेंगी राजेश्वरी

Women's IPL Auction LIVE: राजेश्वरी गायकवाड़ को यूपी वॉरियर्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा. 

Women's IPL Auction LIVE: अंजली पर यूपी ने लगाया दांव

Women's IPL Auction LIVE: भारतीय खिलाड़ी अंजली सरवनी को यूपी वॉरियर्स ने 55 लाख रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था.

WPL Auction 2023 LIVE: शमिलिया कॉनेल अनसोल्ड

Women's IPL Auction 2023 LIVE: शमिलिया कॉनेल का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. वे अनसोल्ड रहीं. फ्रेया डेविस का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. वे भी अनसोल्ड रहीं. 

WPL Auction Live: अनसोल्ड रहीं सुषमा वर्मा

Women's IPL Auction LIVE: बर्नाडिन बेजुइडेनहाउट का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. वे अनसोल्ड रहीं. भारतीय खिलाड़ी सुषमा वर्मा भी अनसोल्ड रहीं. 

WPL Auction LIVE: एलिसा हिली पर यूपी ने लगाया दांव, 70 लाख रुपये में खरीदा

Women's IPL Auction 2023 LIVE: एलिसा हिली को यूपी वॉरियर्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. 

WPL Auction LIVE: आरसीबी ने रिचा पर लगाया दांव, 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा

Women's IPL Auction LIVE: रिचा घोष को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा. 

यस्टिका को मुंबई इंडियंस ने खरीदा

WPL Auction 2023 LIVE: यस्तिका भाटिया को मुंबई इंडियंस ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार परफॉर्म किया है. 

अनसोल्ड रहीं अनुष्का संजीवनी

Women's IPL Auction 2023 LIVE: अनुष्का संजीवनी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. वे अनसोल्ड रहीं. 

Women's IPL Auction 2023 LIVE: अनसोल्ड रहीं तानिया भाटिया

Women's IPL Auction 2023 LIVE: भारतीय खिलाड़ी तानिया भाटिया का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. लेकिन अनसोल्ड रहीं.

डिएंड्रा डॉटिन पर गुजरात ने लगाया दांव

Women's IPL Auction LIVE: डिएंड्रा डॉटिन का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें गुजरात जाएंट्स ने खरीदा. 

WPL Auction LIVE: पूजा को मुंबई इंडियंस ने टीम में किया शामिल

Women's IPL Auction 2023 LIVE: भारतीय खिलाड़ी पूजा वस्त्रकर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा. 

गुजरात जाएंट्स ने हरलीन देओल पर लगाया दांव

भारतीय खिलाड़ी हरलीन देओल का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. उन्हें गुजरात जाएंट्स ने खरीदा. 

श्रीलंकाई खिलाड़ी चमारी अटापट्टू रहीं अनसोल्ड

श्रीलंकाई खिलाड़ी चमारी अटापट्टू का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. वे अनसोल्ड रहीं. 

डैनी वायट अनसोल्ड

इंग्लैंड की ऑलराउंडर डैनी वायट का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. 

अनसोल्ड रहीं सुने लूस

दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर सुने लूस का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. वे अनसोल्ड रहीं.

गुजरात ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सदरलैंड को खरीदा

ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. उन्हें गुजरात जाएंट्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा.

अनसोल्ड रहीं इंग्लैंड की खिलाड़ी नाइट

चौथे सेट की पहली बोली इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट पर लगाई गई. उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. लेकिन वे अनसोल्ड रहीं. 

चौथे सेट की शुरुआत

वुमेन्स प्रीमियर लीग के ऑक्शन में चौथे सेट की शुरुआत हो चुकी है. इसमें भी कई अहम खिलाड़ियों पर दांव लगाया जाएगा. इसमें डिएंड्रा डॉटिन, हीदर नाइट, हरलीन देओल, चमारी अटापट्टू, डैनी वायट पर नजर होगी. 

हरलीन और रिचा पर लग सकती है बड़ी बोली

वुमेन्स प्रीमियर लीग के अगले सेट की तैयारी हो चुकी है. इसमें भारतीय खिलाड़ी रिचा घोष और हरलीन देओल पर नजर होगी. ये दोनों ही शानदार खिलाड़ी हैं. इन पर बड़ा दांव लगाया जा सकता है. 

लाइव ऑक्शन में ब्रेक

लाइव ऑक्शन में ब्रेक लिया गया है. 


वुमेन्स प्रीमियर लीग के ऑक्शन में अभी तक की सबसे महंगी खिलाड़ी मंधाना ही रहीं. उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में आरसीबी ने खरीदा. आश्ले गार्डनर और नताली साइवर दूसरे नंबर पर हैं. इन दोनों को 3.20-3.20 करोड़ रुपये मिले. दीप्ति पर यूपी ने बड़ा दांव लगाते हुए 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा. जेमिमा को 2.20 करोड़ रुपये मिले. जबकि शेफाली वर्मा को 2 करोड़ रुपये में खरीदा गया. 









दिल्ली कैपिटल्स ने शेफाली पर लगाया बड़ा दांव, 2 करोड़ रुपये में खरीदा

भारतीय की बेहतरीन खिलाड़ी शेफाली वर्मा को खरीदने के लिए कई टीमों ने मशक्कत की. लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मार ली. शेफाली का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें दिल्ली ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.  

दिल्ली ने मेग लैनिंग को खरीदा, अनसोल्ड रहीं सूजी बेट्स

मेग लैनिंग का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. 


सूजी बेट्स अनसोल्ड रहीं. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. लॉरा वूलफार्ट भी अनसोल्ड रहीं. 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगी जेमिमा रोड्रिग्ज

भारतीय खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा.

गुजरात ने सोफिया डंक्ली को खरीदा

इंग्लैंड की खिलाड़ी सोफिया डंक्ली का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. उन्हें गुजरात जाएंट्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा. 

मुंबई इंडियंस की हुईं एमिलिया केर, 1 करोड़ रुपये में खरीदा

न्यूजीलैंड की खिलाड़ी एमिलिया केर का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा. 

मुंबई इंडियंस की हुईं एमिलिया केर, 1 करोड़ रुपये में खरीदा

न्यूजीलैंड की खिलाड़ी एमिलिया केर का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा. 

शबनिम इस्माइल को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा

शबनिम इस्माइल का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा. 

गुजरात की टीम में शामिल हुईं बेथ मूनी, 2 करोड़ रुपये का लगा दांव

बेथ मूनी का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. उन्हें गुजरात जाएंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. 

ताहलिया मैक्ग्रा को मिले 1.40 करोड़, यूपी वॉरियर्स ने टीम में किया शामिल

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ताहलिया मैक्ग्रा का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा. 

नताली साइवर को मुंबई ने टीम में किया शामिल

नताली साइवर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. 

आरसीबी ने रेणुका सिंह पर लगाया दांव, 1.50 करोड़ रुपये किए खर्च

भारतीय खिलाड़ी रेणुका सिंह का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें आरसीबी ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. 

दीप्ति शर्मा पर यूपी वॉरियर्स ने लगाया दांव, 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा

टीम इंडिया की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा. 

दूसरे सेट की शुरुआत, दीप्ति पर लग रही पहली बोली

दूसरे सेट में सबसे पहली बोली दीप्ति शर्मा पर लगाई जा रही है. 

दूसरे सेट में दीप्ति शर्मा पर लगेगी बोली

ऑक्शन के दूसरे सेट में एमिलिया केर, बेथ मूनी, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और नताली साइवर पर बोली लगाई जाएगी. इस दौरान सभी की निगाहें दीप्ति शर्मा पर होंगी. 

ऑक्शन के दूसरे सेट की जल्द होगी शुरुआत

वुमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन जारी है. इसके दूसरे सेट की शुरुआत होने वाली है. आप यहां अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर चल रही बोली से जुड़े लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं. 

पहले सेट की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना पहले सेट की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. उन्हें आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. लाइव ऑक्शन में फिलहाल ब्रेक लिया गया है. 





सोफी एक्लेस्टन पर यूपी वॉरियर्स ने लगाया दांव, 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा

इंग्लैंड की खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टन का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. वे ऑलराउंडर हैं. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा. 

आरसीबी ने पैरी पर लगाया दांव, 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिस पैरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. वे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. पैरी को आरसीबी ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा. 

एश्ले गार्डनर को गुजरात ने 3.20 करोड़ में खरीदा

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले गार्डनर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें गुजरात जाएंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. 

वुमेन्स आईपीएल ऑक्शन की पहली अनसोल्ड खिलाड़ी रहीं मैथ्यूज

हेली मैथ्यूज का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. वे अनसोल्ड रहीं. 

सोफी डिवाइन को आरसीबी ने बेस प्राइस पर खरीदा

सोफी डिवाइन पर तीसरी बोली लगी. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. सोफी को आरसीबी ने बेस प्राइस पर खरीदा. 

मुंबई ने हरमनप्रीत पर लगाया दांव, 1.80 करोड़ में खरीदा

हरमनप्रीत कौर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा.

हरमनप्रीत कौर पर लग रही है दूसरी बोली

वुमेन्स आईपीएल की दूसरी बोली हरमनप्रीत कौर पर लग रही है. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. 

मंधाना को आरसीबी ने खरीदा

स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा गया. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा. 

स्मृति मंधाना पर लग रही है पहली बोली

महिला आईपीएल के लिए पहली बोली स्मृति मंधाना पर लगाई जा रही है. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है.

मलिल्का सागर ऑक्शन में खिलाड़ियों पर लगाएंगी बोली

मल्लिका सागर खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए मंच पर पहुंच चुकी हैं. 

वुमेंस प्रीमियर लीग के लोगो का हुआ अनावरण

बीसीसीआई सचिव जय शाह, अरुण धूमल और रोजर बिन्नी ने वुमेंस प्रीमियर लीग के लोगो का अनावरण किया. 





ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजियां पहुंची, जल्द होगी शुरुआत

वुमेन्स प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी पहुंच गई हैं. अब खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इसमें कुल पांच फ्रेंचाइजियां हिस्सा ले रही हैं. 

एलिस पैरी हो सकती हैं सबसे महंगी महंगी खिलाड़ी

आकाश चोपड़ा ने कहा कि एलिस पैरी इस ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी हो सकती हैं. वहीं वेदा कृष्णमूर्ति के मुताबिक स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी हो सकती हैं. 

ऑक्शन की जल्द होगी शुरुआत

वुमेंस प्रीमियर लीग के लिए ऑक्शन की शुरुआत होने वाली है. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजियां तैयार हो गई हैं. फ्रेंचाइजियों के मेंटर और मैनेजमेंट से जुड़े लोग भी ऑक्शन में मौजूद रहेंगे. 

स्मृति मंधाना को मिल सकती है सबसे ज्यादा रकम

वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की नीलामी में वैसे तो कई भारतीय खिलाड़ियों को मोटी रकम मिल सकती है. इसमें ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना सहित कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह शामिल हैं. लेकिन नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत स्मृति मंधाना को मिल सकती है. टीमें उनकी सेवाएं लेने के लिए यानी उन्हें अपनी तरफ से खिलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने को तैयार रहेंगी. 

BCCI ने चुनी है महिला नीलामीकर्ता

वुमेंस प्रीमियर लीग के नीलामी के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने महिला नीलामीकर्ता को चुना है. मलिका आडवाणी महिला आईपीएल के पहले सीजन की नीलामी में ऑक्शनर होंगी. मलिका आडवाणी को लेकर बात की जाए तो वह मुंबई की रहने वाली हैं और वहीं कला संग्रहकर्ता सलाहकार के साथ इंडिया कंसल्टेंटस फर्म में बतौर साझेदार काम भी करती हैं. 

एक फ्रेंचाइजी चुन सकती है ज्यादा से ज्यादा 18 प्लेयर

WPL के पहले सीजन में 5 टीमें होंगी. ऐसे में इस बार ऑक्शन में इन्हीं पांच टीमों की फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी स्क्वाड चुनेंगी. हर फ्रेंचाइजी अपनी स्क्वाड में 15 से 18 खिलाड़ियों को रख सकती है. ऐसे में कम से कम 75 और ज्यादा से ज्यादा 90 खिलाड़ियों की नीलामी हो सकेगी. हर फ्रेंचाइजी अपनी स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 6 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिनकी होगी डिमांड

वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की नीलामी में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों का बोलबाला रहेगा. ऑक्शन में इन 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए टीमें कोई भी रकम देने को तैयार रहेंगी.


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिनकी होगी डिमांड


एलिसे पेरी
एशले गार्डनर
मेगन शुट्ट
बेथ मूनी
एलिसा हीली

WPL नीलामी 2023 का हिस्सा हैं 28 ऑस्ट्रेलियाई

कुल 28 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी WPL नीलामी 2023 का हिस्सा हैं. 28 में से 15 ने खुद को ऑलराउंडर के रूप में सूचीबद्ध किया है. भारत के बाद ऑक्शन शॉर्टलिस्ट में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों का कब्जा ऑस्ट्रेलिया के पास है. वहीं इंग्लैंड 27 खिलाड़ियों के साथ विदेशी सूची में दूसरे स्थान पर है.

पर्स में कुल 60 करोड़ रुपए

हर फ्रेंचाइजी के पर्स में ऑक्शन के लिए 12-12 करोड़ रुपए होंगे. यानी कुल 60 करोड़ रुपए दांव पर होंगे. हर फ्रेंचाइजी को कम से कम 9-9 करोड़ रुपए ऑक्शन में खर्च करना अनिवार्य है. वैसे, उम्मीद की जा रही है कि नीलामी के दौरान सभी फ्रेंचाइजी का पर्स पूरा-पूरा खाली हो सकता है. इस ऑक्शन में 24 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. वहीं, 30 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 40 लाख रुपए रखी गई है. इसके बाद 30, 20 और 10 लाख बेस प्राइस वाली खिलाड़ी भी हैं.

नीलामी में इन खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश

भारतीय खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह पर जमकर पैसों की बारिश हो सकती है. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में ताहिला मैक्ग्रा, सोफी डिवाइन, एलिसा हिली, एलिसी पैरी, नेट शीवर, हैली मैथ्यूज़, शबनीम इस्माइल, बेथ मूनी और सोफी एकलस्टोन जैसी दिग्गज खिलाड़ियों की बोली करोड़ों में जा सकती है.

ऑक्शन में ऑलराउंडर्स की संख्या सबसे ज्यादा

इस ऑक्शन में ऑलराउंडर्स की संख्या सबसे ज्यादा है. भारत से 127 और विदेशों से 73 ऑलराउंडर इस ऑक्शन का हिस्सा होंगी. इसके बाद गेंदबाजों का नंबर आता है. भारत से 51 गेंदबाज और विदेशों से 42 गेंदबाज ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट की गई हैं. बल्लेबाजों में भारत से 42 और विदेशों से 29 व विकेटकीपर्स में भारत से 26 और विदेशों से 19 खिलाड़ियों का ऑक्शन लिस्ट में नाम है.

जानिए कहां देख सकेंगे लाइव

वुमेंस प्रीमियर लीग प्लेयर ऑक्शन का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 एचडी चैनल पर किया जाएगा. वहीं इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर भी की जाएगी.

वुमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन का आयोजन कहां किया जा रहा?

वुमेंस प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का आयोजन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड कॉनवेंशन सेंटर में दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया जाएगा.

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. वुमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी. यहां आपको वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की नीलामी का हर अपडेट मिलेगा.

बैकग्राउंड

Women IPL Auction 2023 Live Streaming Sold Unsold Players List: क्रिकेट फैंस के लिए आज काफी बड़ा दिन है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज (13 फरवरी) महिला आईपीएल की पहली नीलामी होने जा रही है. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 2.30 बजे से वुमेंस प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल की नीलामी शुरू होगी. 


महिला प्रीमियर लीग के पहले ऑक्शन के लिए 409 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इस ऑक्शन में 5 फ्रेंचाइजियों के पास कुल 90 स्लॉट खाली हैं. बता दें कि WPL 2023 ऑक्शन के लिए देश-दुनिया की करीब 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इन 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं. 163 विदेशी खिलाड़ियों में 8 प्लेयर्स एसोसिएट देशों से भी हैं. 


जिन 409 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए चुना गया है, उनमें से 202 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं, जबकि 199 खिलाड़ियों का अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं हुआ है.


एक फ्रेंचाइजी चुन सकती है ज्यादा से ज्यादा 18 प्लेयर


WPL के पहले सीजन में 5 टीमें होंगी. ऐसे में इस बार ऑक्शन में इन्हीं पांच टीमों की फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी स्क्वाड चुनेंगी. हर फ्रेंचाइजी अपनी स्क्वाड में 15 से 18 खिलाड़ियों को रख सकती है. ऐसे में कम से कम 75 और ज्यादा से ज्यादा 90 खिलाड़ियों की नीलामी हो सकेगी. हर फ्रेंचाइजी अपनी स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 6 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है.


ऑक्शन पर्स में कुल 60 करोड़ रुपए


हर फ्रेंचाइजी के पर्स में ऑक्शन के लिए 12-12 करोड़ रुपए होंगे. यानी कुल 60 करोड़ रुपए दांव पर होंगे. हर फ्रेंचाइजी को कम से कम 9-9 करोड़ रुपए ऑक्शन में खर्च करना अनिवार्य है. वैसे, उम्मीद की जा रही है कि नीलामी के दौरान सभी फ्रेंचाइजी का पर्स पूरा-पूरा खाली हो सकता है. इस ऑक्शन में 24 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. वहीं, 30 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 40 लाख रुपए रखी गई है. इसके बाद 30, 20 और 10 लाख बेस प्राइस वाली खिलाड़ी भी हैं.


इन खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश


भारतीय खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह पर जमकर पैसों की बारिश हो सकती है. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में ताहिला मैक्ग्रा, सोफी डिवाइन, एलिसा हिली, एलिसी पैरी, नेट शीवर, हैली मैथ्यूज़, शबनीम इस्माइल, बेथ मूनी और सोफी एकलस्टोन जैसी दिग्गज खिलाड़ियों की बोली करोड़ों में जा सकती है.


कहां देखें लाइव ऑक्शन?


स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1HD चैनल पर इस ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखा जा सकेगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.