WPL Auction: मुंबई ने पूजा वस्त्रकर पर लगाई 1.90 करोड़ी की बड़ी बोली, जानिए इस सेट में किन भारतीय खिलाड़ियों की हुई नीलामी
WPL 2023 Auction Live: महिला आईपीएल ऑक्शन में पूजा वस्त्रकर को मुंबई इंडियंस ने 1.9 करोड़ की कीमत में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
Women's IPL Auction 2023 Live: महिला आईपीएल 2023 के लिए चल रहे ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने भारतीय ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर पर 1.90 करोड़ की बड़ी बोली लगाई. पूजा टीम इंडिया की अनुभवी ऑलराउंडर हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं. राइट ऑर्म मीडियम फास्ट बॉलिंग के साथ पूजा बल्लेबाज़ी में बड़े शाट्स लगाने के लिए जानी जाती हैं. पूजा निचले क्रम पर आक्रामक रूप में बल्लेबाज़ी करती हैं.
पूजा ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 2 टेस्ट, 26 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 37 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट चटकाए हैं. वहीं वनडे में उन्होंने बैटिंग करते हुए 23.15 की औसत से 463 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 37.55 की औसत से 20 विकेट झटके हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 125.36 के स्टाइक रेट 257 जड़े हैं और गेंदबाज़ी में 23.27 की औसत से कुल 29 विकेट अपने नाम किए हैं. ऑलराउंडर्स के इस सेट में अब तक कई भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगा है. आइए जानते कि किन भारतीय ऑलराउंडर्स पर बोली लगाई गई.
इन भारतीय ऑलराउंडर्स की हुई नीलामी
पूजा वस्त्रकर के अलावा भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर हरलीन देओल की बोली लगी है. 40 लाख की बेस प्राइज़ वाली हरलीन देओल को गुजरात जाएंट्स ने अपनी टीम में बेस प्राइज़ पर ही शामिल कर लिया है.
अब तक ऐसा रहा हरलीन का इंटरनेशनल करियर
हरलीन ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 7 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 24 वर्षीय हरलीन ने वनडे में बल्लेबाज़ी करते हुए 104 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 2 विकेट चटकाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 89.09 के स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें...