WPL 2023 Auction Live: ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर एलिस पेरी पर हुई पैसों की बारिश, 1.7 करोड़ रुपये खर्च आरसीबी ने किया अपने नाम
WPL 2023 Auction: ऑस्ट्रेलिया की स्टार आलराउंडर एलिस पेरी को आरसीबी ने 1.7 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. अब एलिस पहले विमेंस प्रीमियर लीग में बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए नजर आएंगी.
Women's IPL Auction 2023 Live:विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया जारी है. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई की स्टार बैटिंग आलराउंडर एलिस पेरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा. एलिस पेरी को बेंगलुरु ने 1.7 करोड़ की धनराशि देकर अपने खेमे में शामिल किया. एलिस पेरी पर कई सभी फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई पर आरसीबी ने सभी को पछाड़कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.
आरसीबी के लिए कमाल कर सकती हैं पेरी
ऑस्ट्रेलियाई की स्टार महिला आलराउंडर एलिस पेरी रॉयल चैलेंजर्स के लिए पहले विमेंस प्रीमियर लीग में कमाल कर सकती हैं. वह आरसीबी को पहला खिताब जिताने में बड़ा योगदान निभा सकती है. दरअसल, पेरी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से धमाल मचाती हैं. एलिस पेरी के इसी प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए आरसीबी ने उनपर 1.7 करोड़ की बोली लगाई है.
शानदार रहा है पेरी का टी20 करियर
ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर एलिस पेरी का अबतक टी20 इंटरनेशनल में कमाल का करियर रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक 130 मैचों में भाग लिया है. इन मैचों में उन्होंने 32.3 की औसत से 1486 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक भी लगाया है.
वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके गेंदबाजी को देखें तो उन्होंने अबतक इस फॉर्मेट में 117 बल्लेबाजों का शिकार किया है. वहीं उनका इकॉनमी 5.85 का रहा है. टी20 फॉर्मेट में 6 से कम का औसत काफी शानदार माना जाता है. ऐसे में पेरी की गेंदबाजी किसी भी टीम को धराशाई कर सकती है.
आपको बता दें पहला विमेंस प्रीमियर लीग 4 मार्च से 26 मार्च तक यह लीग खेली जाएगी. महिला आईपीएल ऑक्शन का सीधा प्रसारण वायकॉम 18 नेटवर्क पर किया जाएगा, जिसको लेकर पहले ही एलान किया जा चुका है. महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में कुल 5 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेने जा रही हैं, जिसमें कुल 22 मुकाबले खेले जायेंगे. पहले संस्करण में दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें खेलते हुए नजर आयेंगी.
यह भी पढ़ें:
जब कोहली ने कहा था भारत में सिर्फ पांच वेन्यू पर होने चाहिए टेस्ट, क्या आपने देखा वायरल वीडियो?