WPL 2023 Auction: ऋचा घोष को ऑक्शन में मिले करोड़ो रुपये, अब घर खरीद कर पूरा करेंगी माता-पिता का सपना
WPL Auction 2023: वीमेन्स प्रीमियर लीग में 1.9 करोड़ में बिकीं ऋचा घोष अब अपने माता-पिता के लिए घर खरीदना चहाती हैं.
WPL Auction 2023, Richa Ghosh: महिला आईपीएल ऑक्शन में भारतीय टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष (Richa Ghosh) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.9 करोड़ की कीमत देकर खरीदा. 19 वर्षीय ऋचा इन दिनों साउथ अफ्रीका में खेला जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों में बिकने के बाद अब उन्होंने अपने माता-पिता के लिए घर खरीदने का सपना देखा है. ऋचा कोलकाता में अपने पैरेंट्स के लिए घर खरीदना चहाती हैं.
ऋचा ने बात करते हुए कहा, “मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं भारत के लिए खेलूं. मैं अपनी टीम की कप्तानी करना चाहती हूं और भारत के लिए एक बड़ी ट्रॉफी जीतना चाहता हूं. मैं कोलकाता में एक फ्लैट खरीदना चहाती हूं. मैं चहाती हूं कि मेरे माता-पिता वहां रहें. अब मैं चहाती हूं कि वो अपनी ज़िंदगी को इंजॉय करें. उन्होंने अपनी ज़िंदगी में बहुत संघर्ष किया है और उन्होंने मेरे लिए कड़ी मेहनत की है. अब भी मेरे पिता अंपायरिंग करते हैं. नीलामी के बाद, मुझे उम्मीद है कि उन्हें इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.”
ऋचा के पिता मनबेंद्र घोष ने महिला आईपीएल ऑक्शन से पहले बताया कि इससे देश में महिला क्रिकेट में बहुत सुधार होगा और इससे आने वाली तमाम क्रिकेटर्स को आर्थिक रूप में भी मदद होगी. उन्होंने कहा, “मेरी ऋचा से कोई व्यक्तिगत उम्मीदें नहीं हैं. यह कुछ अच्छा होने की शुरुआत है. स्टेट लेवल की खिलाड़ी भी बड़े लेवल पर खेल सकती हैं. उन्हें आर्थिक सहयोग भी मिलेगा. खिलाड़ियों को डब्ल्यूपीएल खेलते हुए देखकर, बहुत सारी युवा लड़कियां क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित और दृढ़ होंगी.”
अब तक ऐसा गुज़रा ऋचा का अंतर्राष्ट्रीय करियर
ऋचा ने 2020 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 17 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 22.21 की औसत से 311 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं टी20 इंटरेनशनल में उन्होंने 24.10 की औसत और 135.50 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...