(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WPL Auction 2023: इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकती है सबसे ज्यादा कीमत, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
WPL Players Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए 13 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. यहां ऑक्शन लिस्ट में 409 खिलाड़ियों का नाम हैं.
Women's Premier League: मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 13 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन (WPL Auction) आयोजित किया जाएगा. यहां 5 फ्रेंचाइजी कुल 409 खिलाड़ियों में से अपनी-अपनी स्क्वाड चुनेंगी. हर टीम के पास नीलामी पर्स में 12-12 करोड़ होंगे और ये टीमें अपनी स्क्वाड में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी खरीद सकेंगी. इस नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत किन खिलाड़ियों को मिल सकती है, यहां देखें...
1. स्मृति मंधाना: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया की सबसे अहम खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपनी शानदार पारियों से टीम को जीत दिलाई है. फिलहाल वह महिला बल्लेबाजों की T20I रैंकिंग में तीसरे नंबर पर भी हैं. मंधाना एक जाना-पहचाना चेहरा है, ऐसे में वह जिस भी टीम में जाएंगी, उस टीम की फैन फॉलोइंग में भी जमकर बढ़ोतरी होनी है. ऐसे में स्मृति मंधाना WPL ऑक्शन में सबसे महंगी बिक सकती हैं.
2. दिप्ती शर्मा: भारतीय टीम की यह ऑलराउंडर फिलहाल महिला गेंदबाजों की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में तीसरे और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है. ऐसे में इस शानदार ऑलराउंडर्स के लिए जमकर पैसा बरस सकता है.
3. शेफाली वर्मा: हाल ही में शेफाली वर्मा ने भारतीय अंडर-19 महिला टीम को टी20 वर्ल्ड कप जिताया है. महज 19 वर्षीय यह खिलाड़ी भारत की ओर से 51 T20I खेल चुकी हैं और 24.62 की औसत से 1231 रन बना चुकी हैं. शेफाली का स्ट्राइक रेट 134.53 रहा है. महिला बल्लेबाजों की T20I रैंकिंग में शफाली 8वें नंबर पर मौजूद हैं. निश्चित तौर पर उन्हें ऑक्शन में बड़ी कीमत मिलने वाली है.
4. सोफी डिवाइन: न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन एक जबरदस्त ऑलराउंडर हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में जहां वह चौथे पायदान पर हैं, वहीं ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में उन्हें तीसरा स्थान हासिल है. विदेशी खिलाड़ियों में इन्हें सबसे ज्यादा कीमत मिलने के आसार हैं.
5. एलिसा हिली: ऑस्ट्रेलिया की इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर भी फ्रेंचाइजियों की खास नजर रहने वाली है. 32 वर्षीय इस खिलाड़ी का बल्लेबाजी औसत 23.46 और स्ट्राइक रेट 128 है. वह टी20 क्रिकेट में शतक भी जड़ चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए इन्होंने कई मौकों पर मैज विजेता पारी खेली है.
यह भी पढ़ें...