Women's IPL Auction 2023 Live: साउथ अफ्रीका की इस तेज गेंदबाज को यूपी ने दिए एक करोड़ रुपये, जानें पूरी डिटेल
WPL 2023 Auction Live: वूमेन्स प्रीमियर लीग के ऑक्शन में साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को यूपी वॉरियर्स ने अपने टीम में शामिल किया है. आइए हम आपको इस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं.
![Women's IPL Auction 2023 Live: साउथ अफ्रीका की इस तेज गेंदबाज को यूपी ने दिए एक करोड़ रुपये, जानें पूरी डिटेल Womens IPL Auction 2023 UP Warriorz picked south african fast bowler Shabnim Ismail at 1 crore rupees Women's IPL Auction 2023 Live: साउथ अफ्रीका की इस तेज गेंदबाज को यूपी ने दिए एक करोड़ रुपये, जानें पूरी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/d601058fb690c74c93ae5ca2e1bcb9241676286103480428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WPL Auction 2023 Live: वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल ऑक्शन 2023 में अभी तक बहुत सारे खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बोली लग चुकी है. स्मृति मंधाना अब तक की सबसे मंहगी खिलाड़ी रही हैं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपये दिए हैं. वहीं, कई विदेशी खिलाड़ियों को भी जमकर पैसे मिल रहे हैं, उनमें से एक शबनीम इस्माइल हैं.
शबनीम के लिए दिल्ली और यूपी ने लगाई बोली
साउथ अफ्रीका की 34 वर्षीय खिलाड़ी शबनीम इस्माइल को यूपी वॉरियर्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस ऑक्शन में शबनीम का बेस प्राइज 40 लाख रुपये था. उनके लिए सबसे पहले यूपी ने ही बोली लगाई, लेकिन फिर दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी उन्हें खरीदना चाह रही थी.
दिल्ली और यूपी के बीच में शबनीम इस्माइल के लिए काफी देर तक जंग चली लेकिन आखिरकार यूपी ने इसमें जीत हासिल की. यूपी वॉरियर्स ने शबनीम इस्माइल को 1 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी
शबनीम साउथ अफ्रीका की राइट आर्म मिडियम फास्ट गेंदबाज हैं. वह साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं. उनके टी-20 आंकड़े की बात करें तो उन्होंने 108 मैचों में 18.84 की औसत और 5.77 की इकोनॉमी से 116 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 12 रन देकर 5 विकेट हासिल करना रहा है. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर में अब तक 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.
शबनीम को यूपी ने अपने टीम में शामिल किया है. इस ख़बर को लिखे जाने तक यूपी ने अपनी टीम में कुल 4 खिलाड़ियों को शामिल किया था. इनमें 3 ऑलराउंडर्स और एक बॉलर शामिल हैं. शबनीम को यूपी ने एक तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया है. वहीं इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन, भारत की दीप्ति शर्मा और ऑस्ट्रेलिया की तालिया मैक्ग्रा को भी यूपी अपने टीम में शामिल कर चुकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)