WPL Auction 2023: टाइमिंग, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर पर्स वैल्यू तक, जानें WPL ऑक्शन से जुड़े हर सवाल का जवाब
WPL Players Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग के पहले ऑक्शन के लिए 409 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इस ऑक्शन में 5 फ्रेंचाइजियों के पास 90 स्लॉट खाली हैं.
![WPL Auction 2023: टाइमिंग, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर पर्स वैल्यू तक, जानें WPL ऑक्शन से जुड़े हर सवाल का जवाब Womens IPL Auction 2023 WPL Players Auction Timing Live Telecast Streaming Purse value Format WPL Auction 2023: टाइमिंग, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर पर्स वैल्यू तक, जानें WPL ऑक्शन से जुड़े हर सवाल का जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/0344d932dc64cfdd3d8a6349bfa01c561676103689969300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women's IPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सीजन 4 से 26 मार्च के बीच खेला जाना है. इस दौरान 5 टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. सभी मुकाबले मुंबई में ही आयोजित होंगे. इस लीग के लिए फ्रेंचाइजी से लेकर टीवी और डिजिटल राइट्स की नीलामी हो चुकी है. अब खिलाड़ियों के ऑक्शन की तैयारी जोरों पर है. इस ऑक्शन से जुड़ी बड़ी बातें क्या है, यहां जानें...
1. कब और कहां होगा ऑक्शन?
WPL ऑक्शन 13 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में यह ऑक्शन रखा गया है.
2. क्या लाइव देखा जा सकेगा ऑक्शन?
जी हां. स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1HD चैनल पर इस ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखा जा सकेगी.
3. ऑक्शन लिस्ट में कितने हैं खिलाड़ी?
1525 खिलाड़ियों ने WPL ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इन 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं.
4. कुल कितने खिलाड़ियों की होगी नीलामी?
पहले सीजन में 5 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी. हर फ्रेंचाइजी अपनी स्क्वाड में 15 से 18 खिलाड़ियों को रख सकती है. ऐसे में कम से कम 75 और ज्यादा से ज्यादा 90 खिलाड़ियों की नीलामी हो सकेगी. हर फ्रेंचाइजी अपनी स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 6 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है.
5. हर फ्रेंचाइजी के पर्स में कितने रुपए होंगे?
हर फ्रेंचाइजी के पर्स में 12-12 करोड़ रुपए होंगे.
6. कैसी है खिलाड़ियों की बेस प्राइस?
24 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. वहीं 30 खिलाड़ियों की बेस पाइस 40 लाख है. इसके बाद 30, 20 और 10 लाख बेस प्राइस वाली खिलाड़ी भी हैं.
7. किन खिलाड़ियों को मिल सकते हैं सबसे ज्यादा दाम?
भारतीय खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह पर जमकर पैसों की बारिश हो सकती है. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में ताहिला मैक्ग्रा, सोफी डिवाइन, एलिसा हिली, एलिसी पैरी, नेट शीवर, हैली मैथ्यूज़, शबनीम इस्माइल, बेथ मूनी और सोफी एकलस्टोन जैसी दिग्गज खिलाड़ियों की बोली करोड़ों में जा सकती है.
8. कौन होगा ऑक्शनर?
WPL ऑक्शन के लिए BCCI ने महिला ऑक्शनर ही चुनी है. मल्लिका आडवाणी को यह जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें...
WPL Auction 2023: नीलामी में इन 10 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, मिल सकती है करोड़ों की रकम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)