WPL Auction 2023: विमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन जारी है. अबतक की बोली में स्मृति मंधाना पर सबसे बड़ी बोली लगी है. उनपर रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने 3.4 करोड़ रुपये की बोली लगाई और अपने टीम में शामिल किया. वहीं बेंगलुरु के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जाएंट्स, मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स ने भी अभी तक एक से बढ़कर एक प्लेयर्स को खरीदा है. ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अब तक किस फ्रेंचाइजी ने किन खिलाड़ियों को खरीदा है और उनकी टीम कितनी मजबूत नजर आ रही है.  


किस फ्रेंचाइजी ने अबतक किसे खरीदा


दिल्ली कैपिटल्स - जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, मारिजान काप, मेग लैनिंग, शिखा पांडे, राधा यादव और तितास साधु


गुजरात जाएंट्स  - एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, डॉटिन, सोफिया डंक्ली और हरलीन देओल


मुंबई इंडियंस - नताली साइवर, पूजा वस्त्रकर, हरमनप्रीत कौर,  यस्तिका भाटिया और अमेलिया केर


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - स्मृति मंधाना, रिचा घोष, एलिसा पैरी, रेणुका सिंह और सोफिया डिवाइन


यूपी वॉरियर्स - दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टन, ताहलिया मैग्रा, शबनिम इस्माइल, एलिसा हिली, अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरवात, पार्श्वी चोपड़ा और यशश्री


अलाना किंग और अट्टापट्टू रहे अनसोल्ड
ऑस्ट्रेलिया की स्टार स्पिनर और दुनिया की वर्तमान समय में बेस्ट महिला स्पिनर मानी जाने वाले अलाना किंग पर विमेंस प्रीमियर में किसी भी फ्रेंचाइजी ने बली नहीं लगाई. कयास लगाए जा रहे थे कि किंग पर सभी फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकती है पर ऐसा नहीं हुआ और उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला.


अलाना के अलावा श्रीलंका की अनुभवी विस्फोटक बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू को भी कोई खरीदार नहीं मिला. चमारी को दुनिया के बेस्ट टी20 महिला बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. सभी को यह उम्मीद भी थी कि वह विमेंस प्रीमियर लीग में आसानी से सोल्ड हो जाएंगी हालांकि ऐसा नहीं हुआ और उनपर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.  


यह भी पढ़ें:


WPL Auction: मुंबई ने पूजा वस्त्रकर पर लगाई 1.90 करोड़ी की बड़ी बोली, जानिए इस सेट में किन भारतीय खिलाड़ियों की हुई नीलामी