WPL 2023 Auction: महिला आईपीएल के पहले सीजन में आरसीबी ने किस-किस को किया अपनी टीम में शामिल, जानें पूरी जानकारी
WPL Auction 2023 Live: महिला आईपीएल के ऑक्शन में आरसीबी ने शुरुआत में ही काफी पैसे खर्च करके स्टार प्लेयर्स को खरीद लिया था. आइए हम आपको आरसीबी के स्क्वॉड की पूरी जानकारी देते हैं.
RCB Womens Squad: वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल के सबसे पहले ऑक्शन की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने की. ऑक्शन में सबसे पहला नाम स्मृति मंधाना का आया और उनके पीछे बैंगलोर पड़ गई. बैंगलोर ने आखिरकार स्मृति को 3.40 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया और वही इस महिला आईपीएल की सबसे मंहगी खिलाड़ी बनी. आरसीबी ने अपने टीम में स्मृति के अलावा भी कई स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया है. आइए हम आपको इस टीम की पूरी जानकारी देते हैं.
इस ऑक्शन में सभी टीम के पर्स ने कुल 12 करोड़ रुपये थे. आरसीबी ने कुल 11.90 करोड़ रुपये खर्च किए और 10 लाख रुपये उनके पर्स में बच गए. इनते रुपये में आरसीबी की टीम ने कुल 18 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें 12 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
आरसीबी के बल्लेबाज और विकेटकीपर
बल्लेबाजी ग्रुप में उनकी टीम में स्मृति मंधाना के साथ दिशा कसट हैं, जिन्हें 10 लाख रुपये में खरीदा गया है. इसके अलावा विकेटकीपर ग्रुप में आरसीबी ने ऋचा घोष को 1.90 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. उनके अलावा आरसीबी ने इंदिरा रॉय के रूप में 10 लाख रुपये में एक एक्सट्रा विकेटकीपर भी अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
आरसीबी के विदेशी ऑलराउंडर्स
आप तीसरे यानी ऑलराउंडर ग्रुप की बात करते हैं. इस ग्रुप में आरसीबी ने 9 खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है. ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी को 1.70 करोड़, सोफी डिवाइन को 50 लाख, हेदर नाइट को 40 लाख, एरिन बर्न्स को 30 लाख, डाने वेन निकर्क को 30 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. ऐसे में आरसीबी के 5 ऑलराउंडर विदेशी हैं.
आरसीबी के भारतीय ऑलराउंडर्स
इनके अलावा उन्होंने 4 भारतीय ऑलराउंडर को भी अपनी टीम में शामिल किया है. इनमें श्रेयंका पाटिल, पूनम खेमनर, आशा शोबाना को 10-10 लाख रुपये में खरीदा है, वहीं कनिका अहूजा को 35 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है.
आरसीबी के गेंदबाज
अब गेंदबाजी ग्रुप की बात करते हैं. आरसीबी ने अपने ग्रुप में 5 स्पेलिस्ट गेंदबाजों भी शामिल किया है. इस ग्रुप में सबसे मंहगी खिलाड़ी रेणुका सिंह ठाकुर हैं, जिन्हें 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. प्रीति बोस को 30 लाख, कोमल जैनज़द को 25 लाख और सहाना पावर को 10 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. इनके अलावा आरसीबी के पास ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज मेगन सुचित भी इस लिस्ट में हैं, जिन्हें 40 लाख रुपये देकर खरीदा गया है.
इस तरह से आरसीबी ने महिला आईपीएल 2023 के लिए एक तगड़ा स्क्वॉड तैयार किया है. आरसीबी अपने इस टीम के लिए स्मृति मंधाना को कप्तान बना सकती है. अब देखना होगा कि यह टीम वूमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कैसा प्रदर्शन करती है.
आरसीबी स्क्वॉड: स्मृति मंधाना, दिशा कसट, ऋचा घोष, इंदिरा रॉय, एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, हेदर नाइट, एरिन बर्न्स, डाने वेन निकर्क, श्रेयंका पाटिल, पूनम खेमनर, आशा शोबाना, कनिका अहूजा, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रीति बोस, कोमल जैनज़द, सहाना पावर, मेगन सुचित