Women IPL: महिला टीम खरीदेगी CSK, CEO कासी विश्वनाथन ने किया कंफर्म
Chennai Super Kings CEO: पिछले महीने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि बोर्ड अगले साल महिलाओं के लिए एक अलग आईपीएल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे महिला क्रिकेट में और वृद्धि हो सकेगी.
Women IPL: पिछले कुछ सालों से महिला इंडियन प्रीमियर लीग (Women Indian Premier League) की संभावना को लेकर काफी बातें हो रही हैं. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सीईओ कासी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) ने कहा कि लीग के सफल होने पर सीएसके अपनी महिला टीम में दिलचस्पी लेगा. एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई पुरुषों की आईपीएल टीम में सबसे सफल और सबसे लोकप्रिय में से एक मानी जाती है.
अब तक कोई कम्युनिकेशन नहीं
हालांकि सीएसके (CSK) के सीईओ इस बात से हैरान नहीं हैं. बीसीसीआई (BCCI) द्वारा महिला आईपीएल कराए जाने की पुष्टि के बाद अब चेन्नई फ्रेंचाइजी ने इसमें रुचि दिखाई है. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने कहा, जैसे ही और जब यह शुरू होगा, हम इसमें रुचि दिखा रहे हैं, बस इतना ही, पहले बीसीसीआई फैसला करे. अब तक इसके बारे में कोई कम्युनिकेशन नहीं हुआ है.
अगले साल से हो सकता वुमेन आईपीएल
पिछले महीने बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा था कि बोर्ड अगले साल महिलाओं के लिए एक अलग आईपीएल (Women IPL) बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे महिला क्रिकेट में और वृद्धि हो सकेगी. गांगुली ने कहा था कि बीसीसीआई (BCCI) देश में महिला क्रिकेट के विकास के लिए अधिकतम अवसर पैदा करने के अलावा 2023 में महिला आईपीएल शुरू करने के लिए भी प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें...