Women's IPL Auction 2023 All Details: महिला आईपीएल (WPL 2023) को लेकर बड़ी जानकारियां सामने आई हैं. इस साल शुरू होने वाले टूर्नामेंट के पहले सीज़न की शुरुआत 4 मार्च से होगी. वहीं इसका फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. बीते सोमवार को बीसीसीआई (BCCI) ने वूमेन्स प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2023) की पांचों फ्रेंचाइज़ी को भेजे गए एक मेल में यह पुष्टि की गई टूर्नामेंट के लिए मुंबई के दो स्टेडियम का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम मौजूद होंगे. टीमों को ज़्यादा ट्रेवलिंग न करनी पड़ी, इसलिए मुंबई के दो स्टेडियम चुने गए हैं. 


13 फरवरी को होगा ऑक्शन


इस पहले सीज़न के लिए 13 फरवरी को मुंबई में ऑक्शन होगा. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने इस बात की पुष्टि की. इसके अलावा अरुण धूमल ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “वूमेन्स प्रीमियर लीग 4 से 26 मार्च के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत महिला टी20 वर्ल्ड कप के आठ दिन बाद होगी. साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा. 


ऑक्शन के लिए इतने खिलाड़ी हुए फाइनल


बीसीसीआई सीईओ हेमांग अमीन ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए कुल 1500 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से कुल 409 खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए सिलेक्ट किया गया है. 13 फरवरी को होने वाले इस ऑक्शन में 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसमें 202 कैप्ड और 163 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. कुल 90 खिलाड़ी ही खरीदे जाएंगे, इसमें 60 भारतीय और 30 विदेशी शामिल होंगे. सभी टीमों की स्क्वाड में 17 खिलाड़ी शामिल होंगे. 


50 लाख रुपए है सर्वाधिक बेस प्राइज़


50 लाख का रुपए का बेस प्राइज़ सबसे अधिक हैं. इस कैटगिरी मे कुल 24 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें कौर, शेफाली, स्मृति, दीप्ति, जेमिमाह, डिवाइन, एक्लेस्टोन, एश्ले गार्डनर, पेरी, स्किवर, रेणुका, लैनिंग, पूजा, डोटिन, दानी व्याट, ऋचा, एलिसा, जेस जोनासेन, स्नेह राणा, ब्रूट, मेघना सिंह, डार्सी ब्राउन और लोरिन फिरी को शामिल किया गया है. 


ये भी पढ़ें...


जानिए कैसे भारत के खिलाफ आफत बनते थे Kamran Akmal, 2006 के कराची टेस्ट में पलट दी थी बाज़ी