WIPL 2023: 13 फरवरी को मुंबई में होगा पहले सीज़न का ऑक्शन, पढ़िए सभी जरूरी बातें
WPL Auction: इस साल होने वाले महिला आईपीएल का ऑक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 13 फरवरी को आयोजित होगा.
Women's IPL 2023 Auction: इस साल महिला आईपीएल (WIPL) का पहला सीज़न खेला जाएगा. इसके लिए टीमों का चुनाव हो चुका है और अब खिलाड़ियों का ऑक्शन होना बाकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई का जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर 13 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग के पहले ऑक्शन की मेजबानी करने के लिए लगभग तैयार है. जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित है. यह एक विशाल इमारत है, यहां एक साथ कई कार्यक्रम हो सकते हैं.
इससे पहले क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया था, बीसीसीआई को तारीख और जगह पर फैसला करने से पहले कुछ प्रमुख मुद्दों को ध्यान में रखना था और उनमें से एक चल रहे शादी के मौसम के कारण जगह की कमी थी. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि बोर्ड प्रबंधक केंद्र में नीलामी आयोजित करने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं. वहीं आईपीएल के अंदर के एक सोर्स ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर ऑक्शन के आयोजन का स्थल होगा.
13 फरवरी का ही क्यों हुआ चुनाव?
कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजियों के अनुरोध के बाद तारीख (13 फरवरी) को चुना गया है, जिनमें इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) में भाग लेने वाली टीमें भी हैं. ये टीमें चाहती थीं कि ऑक्शन 12 फरवरी को इंटरनेशनल टी20 लीग के फाइनल के बाद हो और बीसीसीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया. हालांकि, बीसीसीआई या आईपीएल की ओर से इन सारी बातों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
इस बीच, शेफाली वर्मा और ऋचा घोष, जो बुधवार को भारत-न्यूजीलैंड के टी20 इटंरनेशनल के दौरान बीसीसीआई द्वारा उनके सम्मान में आयोजित ओपन पब्लिक सम्मान के लिए महिला अंडर-19 टीम के साथ अहमदाबाद पहुंचीं थीं, 10 से 26 फरवरी तक महिला टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली भारतीय सीनियर महिला टीम से जुड़ने के लिए गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगी.
ये भी पढ़ें...
PAK Cricket: वसीम अकरम ने बताए पाकिस्तान के कोच बनने के साइड इफेक्ट, बताया कैसे होता है गलत बर्ताव