WPL Auction 2023: नीलामी में इन 10 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, मिल सकती है करोड़ों की रकम
WPL Players Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग के लिए होने वाले ऑक्शन में 409 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी. यहां कुछ खिलाड़ियों को करोड़ों की कीमत मिल सकती है.
Women's Premier League Auction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले ऑक्शन में कम से कम 75 और ज्यादा से ज्यादा 90 खिलाड़ियों की किस्मत चमकने वाली है. दरअसल, पहले सीजन में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं और हर टीम में 15 से 18 खिलाड़ियों की ही स्क्वाड लिमिट है. ऐसे में 409 में से एक चौथाई से भी कम खिलाड़ियों को खरीदा जा सकेगा. यहां हर टीम के पर्स में 12-12 करोड़ होंगे. ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसी होंगी, जिनकी कीमत करोड़ों में जा सकती है.
1. हरमनप्रीत कौर: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भले ही 33 वर्ष की हो गई हैं लेकिन उनके बल्ले से ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनने जारी हैं. टी20 इंटरनेशनल में वह तीन हजार रन बनाने के करीब हैं. उनका बल्लेबाजी औसत भी 28.26 का रहा है. टी20 क्रिकेट में वह एक शतक भी जड़ चुकी हैं. हरमनप्रीत पर बोली निश्चित तौर पर करोड़ों में जानी हैं.
2. स्मृति मंधाना: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया की सबसे अहम खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपनी शानदार पारियों से टीम को जीत दिलाई है. फिलहाल वह महिला बल्लेबाजों की T20I रैंकिंग में तीसरे नंबर पर भी हैं. मंधाना एक जाना-पहचाना चेहरा है, ऐसे में वह जिस भी टीम में जाएंगी, उस टीम की फैन फॉलोइंग में भी जमकर बढ़ोतरी होनी है. ऐसे में स्मृति मंधाना WPL ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी बन सकती हैं.
3. ताहिला मैक्ग्रा: ऑस्ट्रेलिया की यह ऑलराउंडर खिलाड़ी फिलहाल बल्लेबाजों की महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप पर काबिज़ है. पिछले एक साल में इस खिलाड़ी ने बल्ले से तो कहर बरपाया ही है, साथ ही गेंदबाजी में भी कई मौकों पर अहम विकेट चटकाए हैं. ताहिला पर महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन में जमकर पैसों की बारिश हो सकती है.
4. दिप्ती शर्मा: भारतीय टीम की यह ऑलराउंडर फिलहाल महिला गेंदबाजों की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में तीसरे और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है. ऐसे में इस शानदार ऑलराउंडर्स के लिए जमकर पैसा बरस सकता है.
5. बेथ मूनी: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज बेथ मूनी को भी करोड़ों की कीमत मिलना लगभग तय है. यह खिलाड़ी महिला बल्लेबाजों की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-2 पर मौजूद है और ताबड़तोड़ पारियां खेलने के लिए पहचानी जाती हैं.
6. शेफाली वर्मा: हाल ही में शेफाली वर्मा ने भारतीय अंडर-19 महिला टीम को टी20 वर्ल्ड कप जिताया है. महज 19 वर्षीय यह खिलाड़ी भारत की ओर से 51 T20I खेल चुकी हैं और 24.62 की औसत से 1231 रन बना चुकी हैं. शेफाली का स्ट्राइक रेट 134.53 रहा है. महिला बल्लेबाजों की T20I रैंकिंग में शफाली 8वें नंबर पर मौजूद हैं. निश्चित तौर पर उन्हें ऑक्शन में बड़ी कीमत मिलने वाली है.
7. हैली मैथ्यूज: वेस्टइंडीज की यह ऑलराउंडर बल्ले और गेंद से बराबर धमाल मचाती रही है. ऑलराउंडर्स की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में वह चौथे स्थान पर काबिज हैं. इनकी बेस प्राइज़ 40 लाख है लेकिन इन्हें नीलामी के दौरान एक करोड़ से ज्यादा दाम मिल सकते हैं.
8. सोफी डिवाइन: न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन एक जबरदस्त ऑलराउंडर हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में जहां वह चौथे पायदान पर हैं, वहीं ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में उन्हें तीसरा स्थान हासिल है. विदेशी खिलाड़ियों में इन्हें सबसे ज्यादा कीमत मिलने के आसार हैं.
9. नताली सीवर: इंग्लैंड की यह ऑलराउंडर बड़े मैचों की खिलाड़ी रही है. कई अहम मौकों पर इन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल दिखाया है. महिला ऑलराउंडर्स की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में सीवर फिलहाल छठे पायदान पर हैं. मैच जिताने की काबिलियत उन्हें अच्छे दाम दिला सकती है.
10. एलिसा हिली: ऑस्ट्रेलिया की इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर भी फ्रेंचाइजियों की खास नजर रहने वाली है. 32 वर्षीय इस खिलाड़ी का बल्लेबाजी औसत 23.46 और स्ट्राइक रेट 128 है. वह टी20 क्रिकेट में शतक भी जड़ चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए इन्होंने कई मौकों पर मैज विजेता पारी खेली है.
यह भी पढ़ें...