Women's T20 Challenge 2022: BCCI ने किया टाइटल स्पॉन्सर का एलान, जानें किस कंपनी ने जीता ऑक्शन
BCCI ने महिला टी20 चैलेंज के लिए टाइटल स्पांसरशिप की घोषणा की. ऑक्शन में सफलतापूर्वक भाग लेने के बाद फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफार्म My11Circle को महिला T20 चैलेंज के टाइटल स्पांसरशिप का अधिकार मिला.
![Women's T20 Challenge 2022: BCCI ने किया टाइटल स्पॉन्सर का एलान, जानें किस कंपनी ने जीता ऑक्शन Womens T20 Challenge 2022 BCCI announces title sponsor My11Circle wins auction Women's T20 Challenge 2022: BCCI ने किया टाइटल स्पॉन्सर का एलान, जानें किस कंपनी ने जीता ऑक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/15/5bd878d50c4699ec5c452b0bcbc7f130_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women's T20 Challenge 2022: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को महिला टी20 चैलेंज के लिए टाइटल स्पांसरशिप की घोषणा की. 15 मई को हुई बोली प्रक्रिया में सफलतापूर्वक भाग लेने के बाद भारतीय फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफार्म My11Circle को महिला T20 चैलेंज 2022 के टाइटल स्पांसरशिप का अधिकार मिला. इस साल वुमेंस टी20 चैलेंज में चार मैच होंगे जो 23 मई से 28 मई तक पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे. अभी तक सिर्फ तीन बार वुमेंस टी20 चैलेंज का आयोजन हुआ है. इसके अगले साल यानी 2023 में वुमेंस आईपीएल का आयोजन होगा और 6 टीमें हिस्सा लेंगी.
महिला टी20 चैलेंज 2022 में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भिड़ेंगे. जिसमें स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ट, सोफी एक्लेस्टोन और डिएंड्रा डॉटिन जैसी प्रमुख खिलाड़ी हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बयान में कहा, "हम सभी फॉर्मेट में क्रिकेट को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. महिला टी20 चुनौती हमेशा उस प्रयास पहली सीढ़ी रही है. टूर्नामेंट की निरंतर सफलता मैदान पर और बाहर दोनों जगह उत्साहजनक है और हमें यह विश्वास दिलाता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं."
वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, "भारत में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. महिला टी20 चुनौती का निरंतर विकास खिलाड़ियों के लिए एक विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में खुद को सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ परीक्षण करने के लिए शानदार मंच के रूप में कार्य करता है. महिला क्रिकेट का काफी विकास हुआ है और 2022 सीजन के शीर्षक प्रायोजक के रूप में माय 11 सर्कल का होना इसका एक प्रमाण है. हम उनके साथ एक उपयोगी साझेदारी की आशा करते हैं.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: इस सीजन इन गेंदबाजों ने फेंके सबसे ज्यादा मेडन ओवर, टॉप 5 में सिर्फ एक विदेशी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)