Women’s T20 Challenge 2022: महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट का सोमवार से आगाज होने जा रहा है. पहले मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स का सामना सुपरनोवाज से होगा. यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. लीग चरण में तीन मैचों में कुल तीन टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि, शीर्ष दो टीमें 28 मई को फाइनल में खेलेंगी. स्मृति मंधाना महिला टी 20 चैलेंज 2022 में ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान हैं, वहीं हरमनप्रीत कौर सुपरनोवाज टीम की अगुवाई कर रही हैं. बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते इस लीग के बारे में जानकारी दी थी. इस लीग में तीन टीमें हैं और सभी में 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है.


क्या बोलीं दोनों टीमों की कप्तान
मुकाबले से पहले गत चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि इस साल टीम को बहुत सारे टी 20 मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में हमारी कोशिश महिला टी 20 में बेहतर प्रदर्शन करने पर रहेगी. मैं इस बारे में नहीं सोच रही हूं कि यह कैसे होगा. बस इस खेल का आनंद लेने पर ध्यान है. वहीं सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि यह लीग गेंदबाज मानषी जोशी के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म साबित हो सकती है. पंजाब की 28 वर्षीय गेंदबाज पिछला टूर्नामेंट कोरोना के चलते नहीं खेल पाई थीं. 


मुकाबला: ट्रेलब्लेजर्स vs सुपरनोवाज- मैच 1
स्थान: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
तारीख और समय: 23 मई 2022, शाम 7:30 बजे (IST)
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी+ हॉटस्टार, जियो


हेड टू हेड



  • कुल मैच खेले गए: 04

  • ट्रेलब्लेजर्स ने जीते: 02

  • सुपरनोवाज ने जीते: 02


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग xi



  • ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शर्मिन अख्तर, हेले मैथ्यूज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सलमा खातून, सुजाता मलिक, पूनम यादव, रेणुका सिंह, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड.

  • सुपरनोवाज: डिएंड्रा डॉटिन, प्रिया पुनिया, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), सुन्ने लुउस, पूजा वस्त्राकर, सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, मेघना सिंह, मानषी जोशी.


टूर्नामेंट की तीनों टीमें इस प्रकार हैं



  • सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, एलेना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डोटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्रकार, प्रिया पूनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस और मानसी जोशी.

  • ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, हेली मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शरमिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मलिक और एसबी पोखरकर.

  • वेलोसिटी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शेफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, केपी नवगिरे, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लॉरा वोलवार्ट, माया सोनवणे, नथाकेन चेनतम , राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया और प्रणवी चंद्रा.


टूर्नामेंट का शेड्यूल इस प्रकार है



  • पहला मैच : 23 मई, शाम 7:30 बजे - ट्रेलब्लेजर्स vs सुपरनोवाज

  • दूसरा मैच: 24 मई, दोपहर 3:30 बजे - सुपरनोवाज vs वेलोसिटी

  • तीसरा मैच : 26 मई, शाम 7: 30 बजे - वेलोसिटी vs ट्रेलब्लेजर्स 

  • फाइनल : 28 मई,  शाम 7: 30 बजे


ये भी पढ़ें...


टीम इंडिया में वापसी के बाद भावुक हुए दिनेश कार्तिक, ट्वीट कर कही ये बात


SRH vs PBKS: पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से जीता मैच, लिविंगस्टोन ने खेली तूफानी पारी