आईपीएल सीजन-12 के लीग चरण के बाद महिला टी-20 चैलेंज खेला जा रहा है. महिला टी-20 चैलेंज का पहला मुकाबला सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है.

महिला टी-20 चैलेंज के इस पहले मुकाबले में सुपरनोवाज की टीम ने टॉस जीता है. टॉस जीतकर सुपरनोवाज ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है जबकि ट्रेलब्लेजर्स की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी.

भारत की स्टार महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर सुपरनोवाज की कप्तानी कर रही हैं. वहीं ट्रेलब्लेजर्स की कमान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधान के हाथों में हैं.

महिला टी-20 चैलेंज का यह दूसरा सीजन है.

टीम इस प्रकार है:

ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), सूजी बेट्स, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, स्टेफनी टेलर, आर कल्पना (विकेटकीपर), सोफी एक्सलेस्टोन, शकीरा सेल्मन, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा.

सुपरनोवाज : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सोफी डिवाइन, चमारी अटापट्टू, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रिया पूनिया, नताली शाइवर, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अनुजा पाटिल, राधा यादव, ली तुहुहू, पूनम यादव.