Deepti Sharma Womens T20 World Cup 2023 IND W vs WI W: भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया है. वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. भारत की पुरुष टीम के भी किसी गेंदबाज ने यह कारनामा नहीं किया है. भारत की मेंस टीम में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है. उन्होंने 91 विकेट लिए हैं. लेकिन दीप्ति ने 100 विकेट पूरे कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के मैच में कमाल किया.


विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए. टीम के लिए दीप्ति शर्मा घातक साबित हुईं. उन्होंने 4 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट लिए. दीप्ति ने टेलर और केंपबेल को 14वें ओवर में शिकार बनाया. इसके बाद फ्लेचर को आखिरी ओवर में आउट किया.


दीप्ति ने अब तक खेले 89 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 100 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. वे भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज हैं. विमेंस क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की अनिसा मोहम्मद के नाम दर्ज है. उन्होंने 117 मैचों में 125 विकेट हासिल किए हैं. अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो दीप्ति के बाद पूनम यादव हैं. उन्होंने 72 मैचों में 98 विकेट हासिल किए हैं. पूनम विश्व की गेंदबाजों की लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं. जबकि दीप्ति 9वें स्थान पर हैं. राधा यादव ने 65 मैचों में 67 विकेट लिए हैं. वे 29वें नंबर पर हैं.






यह भी पढ़ें : Team India से कुछ ही घंटों में छिना नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग का ताज, ऑस्ट्रेलिया ने फिर से टॉप पर किया कब्जा