IndW vs PakW, T20 WC: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, दर्ज की शानदार जीत
India vs Pakistan, WT20 WC 2023: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की. भारत के लिए जेमिमा ने शानदार प्रदर्शन किया.
भारत ने वीमेन्स वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने नाबाद अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए.
भारत को 18 गेंदों में अब 28 रनों की जरूरत है. टीम ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 122 रन बना लिए हैं. जेमिमा 39 रन बनाकर खेल रही हैं. जबकि ऋचा 16 रन बनाकर खेल रही हैं.
टीम इंडिया ने 15 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बना लिए हैं. इस समय जेमिमा 33 रन और ऋचा 3 रन बनाकर खेल रही हैं. भारत को जीत के लिए अब 30 गेंदों में 47 रनों की जरूरत है.
भारत का तीसरा विकेट हरमनप्रीत कौर के रूप में गिरा. वे 12 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 2 चौके भी लगाए. हरमनप्रीत को नशरा संधू ने आउट किया.
भारत ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 67 रन बना लिए हैं. इस समय हरमनप्रीत कौर 1 रन बनाक खेल रही हैं. वहीं जेमिमा 15 रनों के साथ क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत का दूसरा विकेट शेफाली वर्मा के रूप में गिरा. वे 25 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 4 चौके लगाए. शेफाली को संधू ने आउठ किया.
भारत ने 8 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 56 रन बना लिए हैं. उसे अब जीत के लिए 72 गेंदों में 94 रनों की जरूरत है. शेफाली 30 रन और जेमिमा 8 रन बनाकर खेल रही हैं.
भारत ने 6 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 43 रन बना लिए हैं. इस समय शेफाली वर्मा 16 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रही हैं. उन्होंने 4 चौके लगाए हैं. वहीं जेमिमा 2 रन बनाकर खेल रही हैं.
भारत का पहला विकेट यस्टिका भाटिया के रूप में गिरा. वे 20 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें सदिया इकबाल ने पवेलियन भेजा.
भारत ने 3 ओवरों में 21 रन बना लिए हैं. इस समय शेफाली 5 रन बनाकर खेल रही हैं. जबकि यस्टिका ने 15 रन बनाए हैं. उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके भी लगाए हैं.
भारत के लिए शेफाली वर्मा और यस्टिका भाटिया ओपनिंग कर रही हैं. वहीं पाकिस्तान ने फातिमा सना को पहला ओवर दिया है.
पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बनाए. उसने टीम इंडिया को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया है. पाक के लिए बिस्माह मारूफ ने नाबाद अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके भी शामिल रहे. जबकि आयशा नसीम ने नाबाद 43 रन बनाए. उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के लगाए. भारत के लिए राधा यादव ने 2 विकेट लिए. जबकि दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला.
पाकिस्तान के लिए बिस्माह मारूफ ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 50 रन बनाए. बिस्माह के साथ दूसरे छोर पर आएशा हैं. उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 33 रनों की तूफानी पारी खेली. आएशा की इस पारी में 2 चौके और एक छक्का शामिल है. भारत को अब विकेट की तलाश है.
पाकिस्तान ने 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 83 रन बना लिए हैं. टीम के लिए आयशा नसीम 10 रन बनाकर खेल रही हैं. वहीं कप्तान बिस्माह मारूफ भी 39 रन बनाकर डटी हुई हैं. उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए हैं. टीम इंडिया एक बार फिर से विकेट की तलाश में है.
पाकिस्तान का चौथा विकेट सिदरा के रूप में गिरा. वे 18 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें राधा यादव ने शिकार बनाया. सिदरा, राधा की गेंद पर ऋचा घोष को कैच थमा बैठीं.
पाकिस्तान ने 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 58 रन बना लिए हैं. इस समय बिस्माह मारूफ 28 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रही हैं. उन्होंने 3 चौके लगाए हैं. जबकि दूसरे छोर से सिदरा आमीन ने 8 रन बनाए हैं. टीम इंडिया ने इस मुकाबले पर अभी तक पकड़ बना रखी है.
भारत ने पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया. निदा डार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटीं. उन्हें पूजा वस्त्राकर ने शिकार बनाया. निदा ऋचा घोष को कैच थमा बैठीं. अब बिस्माह के साथ सिदरा बैटिंग कर रही हैं. पाकिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 44 रन बना लिए हैं.
भारतीय गेंदबाज राधा यादव ने पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया. ओपनर खिलाड़ी मुनीबा अली 14 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने एक चौका लगाया. वे राधा की गेंद पर स्टम्प्स आउट हो गईं.
पाकिस्तान ने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं. टीम के लिए कप्तान बिस्माह मारूफ 12 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रही हैं. वहीं मुनीबा अली 4 रनों के साथ मैदान पर डटी हैं. वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम विकेट की तलाश में है.
IND W vs PAK W Live: पाकिस्तान के लिए जावेरिया खान और मुनीबा अली ने ओपनिंग की. इस दौरान टीम ने पहले ओवर में 3 रन बनाए. भारत के लिए रेणुका सिंह ने यह ओवर किया. वहीं दूसरा ओवर दीप्ति शर्मा को दिया गया. दीप्ति ने ओवर की चौथी गेंद पर विकेट दिला दिया. उन्होंने जावेरिया खान को पवेलियन भेजा.
पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, ऐमन अनवर, नशरा संधू, सादिया इकबाल
भारतीय महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.
वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच केपटाउन में मैच खेला जाएगा. इसके जल्द ही टॉस होगा.
नमस्कार. वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच केपटाउन में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लाइव अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
India vs Pakistan, Women T20 WC 2023: आईसीसी वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. इसमें भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी कर ली है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम फॉर्म में है और उसने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर खुद को बेस्ट टीम साबित किया हैं. वहीं दूसरी पारी बिस्माह मारूफ की कप्तानी वाली पाक टीम भी भारत को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ सकती है. भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच केपटाउन में खेला जाएगा.
टीम इंडिया की दिग्गज खिलाड़ी स्मृति मंधाना इस मुकाबले में नहीं खेल रही हैं. वे फिंगर इंजरी की वजह से बाहर हैं. हालांकि टीम इंडिया के लिए यह अच्छी बात है कि उनकी फिंगर में फ्रैक्चर नहीं है. टॉस के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि मंधाना ठीक हैं. लेकिन उन्हें ऐहतियात के तौर पर आराम दिया गया है. मंधाना भारत के लिए दूसरे मुकाबले में वापसी कर सकती हैं. उनकी गैरमौजूदगी में शेफाली के साथ यस्टिका भाटिया ओपनिंग कर सकती हैं.
टीम इंडिया ने रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़ और राधा यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. ये तीनों ही टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. ये तीनों ही पाकिस्तान के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं. रेणुका को अच्छी बॉलिंग की वजह से ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. अगर बल्लेबाजी की बात करें तो जेमिमा और हरमनप्रीत टीम के लिए अच्छा परफॉर्म कर सकती हैं. वहीं हरलीन देओल का प्रदर्शन भी टीम के लिए काफी मायने रखेगा.
प्लेइंग इलेवन -
भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, यस्टिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह
पाकिस्तान महिला टीम: जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, ऐमन अनवर, नशरा संधू, सादिया इकबाल
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -