IND vs WI, WT20 WC: विमेंस T20 वर्ल्ड कप में भारत की दूसरी जीत, रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया
India vs West Indies, Women T20 WC 2023: भारत ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. यह भारत की दूसरी जीत है.
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 118 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया.
भारत का चौथा विकेट हरमनप्रीत कौर के रूप में गिरा. वे 42 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 3 चौके लगाए. हालांकि टीम इंडिया को जीत के लिए अब 4 रनों की ही जरूरत है.
टीम इंडिया को अब जीत के लिए 24 गेंदों में 14 रनों की जरूरत है. भारत ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बना लिए हैं. इस समय हरमनप्रीत 32 रन और रिचा घोष 35 रन बनाकर खेल रही हैं.
भारत ने 11 ओवरों में 70 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए 54 गेंदों में 49 रनों की जरूरत है. इस समय हरमनप्रीत कौर 18 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रही हैं. रिचा घोष 15 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रही हैं.
भारत ने 8 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 44 रन बना लिए हैं. इस समय हरमनप्रीत कौर 9 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रही हैं. जबकि रिचा घोष 1 रन बनाकर डटी हुई हैं.
भारत का तीसरा विकेट शेफाली वर्मा के रूप में गिरा. वे 23 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुईं. शेफाली ने इस पारी में 5 चौके भी लगाए. अब हरमनप्रीत के साथ रिचा बैटिंग कर रही हैं. भारत ने 7.2 ओवरों में 43 रन बना लिए हैं.
भारत का दूसरा विकेट जेमिमा रोड्रिग्ज के रूप में गिरा. वे 5 गेंदों का सामना करते हुए एक रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें मैथ्यूज ने पवेलियन भेजा. इस समय भारत के लिए शेफाली और कप्तान हरमनप्रीत कौर बैटिंग कर रही हैं. भारत ने 5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 35 रन बना लिए हैं.
भारत का पहला विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गिरा. वे 7 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुईं. उनके आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्ज बैटिंग करने पहुंची हैं. भारत ने 4 ओवरों में 34 रन बना लिए हैं और एक विकेट गंवाया है.
भारत की शानदार शुरुआत रही. टीम इंडिया ने 2 ओवरों में 28 रन बना लिए हैं. इस समय शेफाली 8 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रही हैं. उन्होंने 4 चौके लगाए. जबकि मंधाना 4 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रही हैं. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं.
भारत की शानदार शुरुआत रही. टीम इंडिया ने 2 ओवरों में 28 रन बना लिए हैं. इस समय शेफाली 8 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रही हैं. उन्होंने 4 चौके लगाए. जबकि मंधाना 4 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रही हैं. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं.
भारत के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ओपनिंग कर रही हैं. शेफाली ने पारी की शुरुआता लगातार दो चौके जड़कर की. उन्होंने कॉनल की गेंद पर चौके लगाए.
IND W vs WI W Live: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 118 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए टेलर ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए. केंपबेल ने 36 गेंदों में 30 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए.
भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट लिया. पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट लिया. रेणुका सिंह ने 4 ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट लिया.
वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य दिया है. दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए 3 विकेट लिए.
वेस्टइंडीज का चौथा विकेट हेनरी के रूप में गिरा. वे 2 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. उन्हें स्मृति मंधाना और रिचा घोष ने रन आउट किया. वेस्टइंडीज ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 82 रन बना लिए हैं.
वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट केंपबेल के रूप में गिरा. वे 36 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 3 चौके लगाए. इसके ठीक बाद टेलर भी आउट हो गईं. वे 40 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए. दीप्ति ने 3 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट लिए हैं.
वेस्टइंडीज ने 10 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 53 रन बना लिए हैं. टेलर 27 गेंदों में 28 रन और केंपबेल 27 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रही हैं. टीम इंडिया को पहले विकेट के बाद अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है.
वेस्टइंडीज ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 40 रन बना लिए हैं. टेलर 20 गेंदों में 17 बनाकर खेल रही हैं. वे 2 चौके लगा चुकी हैं. कैंपबेल ने 22 गेंदों में 19 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 चौके भी लगाए हैं. टीम इंडिया विकेट की तलाश में है.
India Women vs West Indies Women Live: वेस्टइंडीज ने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 15 रन बना लिए हैं. टीम के लिए इस समय टेलर और कैंपबेल बैटिंग कर रही हैं. जबकि भारत के लिए पूजा ने 2 ओवरों में 5 रन देकर एक विकेट लिया है. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला है.
वेस्टइंडीज की ओपनर हेले मैथ्यूज पवैलियन लौट चुकी हैं. वहीं, इस वक्त न्यूजीलैंड के लिए स्टैफनी टेल और शेमेन कैंपबेल क्रीज पर है. जबकि 3 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट पर 10 रन है.
वेस्टइंडीज को पारी के दूसरे ओवर में बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पूजा वस्त्राकर की गेंद पर हेले मैथ्यूज आउट हो गई हैं. ऋचा घोष ने पूजा वस्त्राकर की गेंद पर हेले मैथ्यूज का शानदार कैच लपका.
वेस्टइंडीज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस वक्त वेस्टइंडीज की ओपनर हेले मैथ्यूज और स्टैफनी टेलर क्रीज पर हैं. पहले ओवर के बाद कैरेबियन टीम का स्कोर बिना किसी विकेट पर 4 रन है.
वेस्टइंडीज महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज (कप्तान), स्टैफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, शामिलिया कॉनेल, रशादा विलियम्स (विकेटकीपर), करिश्मा रामहरैक, शकीरा सेलमैन
IND W vs WI W Live: भारत की प्लेइंग इलेवन में स्मृति मंधाना को जगह मिली है. वे चोट की वजह से बाहर चल रही थीं. भारतीय महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह
वेस्टइंडीज महिला टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव भी किया है.
IND W vs WI W Live: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए जल्द ही टॉस होगा. इसके लिए दोनों ही टीमों की कप्तान मैदान पर मौजूद हैं.
नमस्कार. विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. टीम इंडिया दूसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था. अब दूसरा मैच खेला जाएगा. इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
India vs West Indies, Women T20 WC 2023: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत की शानदार शुरुआत रही. उसने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. अब टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज से है. यह मैच केपटाउन में खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने पाक के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. लिहाजा उम्मीद है कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं किया जाएगा. स्मृति मंधाना चोट की वजह से पहले मैच में नहीं खेल पाई थीं. अगर उनकी वापसी होती है तो एक खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है.
जेमिमा रोड्रिग्ज ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाया था. जेमिमा ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए थे. रिचा घोष ने नाबाद 31 रन बनाए थे. रिचा की इस पारी में 5 चौके शामिल थे. स्मृति की गैर मौजूदगी में यस्टिका और शेफाली ने ओपनिंग की थी. अगर मंधाना की वापसी होती है तो यस्टिका निचले क्रम में बैटिंग करने के लिए उतारा जा सकता है. अगर भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो राधा यादव ने काफी प्रभावित किया था. उन्होंने 2 विकेट लिए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में ये खिलाड़ी भारत के लिए अहम हो सकते हैं.
वेस्टइंडीज की महिला टीम ने इस वर्ल्ड कप में पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लिहाजा वे भारत के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी. टीम के लिए कप्तान मैथ्यूज ने पहले मैच में 42 रनों की अहम पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में चिनले हेनरी ने कमाल दिखाते हुए 2 विकेट लिए थे.
भारतीय महिला टीम : यस्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी
वेस्टइंडीज महिला टीम : हेले मैथ्यूज (कप्तान), स्टैफनी टेलर, शेमाईन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, रशादा विलियम्स (विकेटकीपर), जैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, शकीरा सेलमैन, करिश्मा रामहरैक, आलियाह एलेयने, त्रिशन होल्ड
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -