Australia Women's vs India Women's: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच 23 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में अभी तक ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है और ऐसे में भारतीय महिला टीम के लिए यह मैच बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है.


ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने अपने सभी ग्रुप मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए यह साफ कर दिया है कि वो फाइनल में जगह बनाने की सबसे बड़ी हकदार हैं. टीम की तरफ से अभी तक बल्लेबाजी में जहां एलिसा हीली का जलवा देखने को मिला है वहीं गेंदबाजी में मेगन शूट और एश्ले गार्डनर ने शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि एलिसा हीली आखिरी ग्रुप मुकाबले में अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाईं थी लेकिन उनके अब पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद इस मुकाबले को लेकर की जा रही है.


वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम को लेकर बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अभी तक उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला है. टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 11 रनों से हार का भी सामना करना पड़ा था. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के विजयी रथ को रोकने के लिए भारतीय महिला टीम को अपने स्तर से काफी बेहतर खेल दिखाना होगा.


पिच रिपोर्ट


महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो अभी तक खेले गए मुकाबलों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलते हुए साफतौर पर देखा गया है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है ताकि पिच पर मौजूद शुरुआती नमी का लाभ उठाया जा सके.


संभावित प्लेइंग इलेवन


भारतीय महिला टीम – स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेनुका सिंह.


ऑस्ट्रेलिया महिला टीम – बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिस पेरी, मेग लेनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहेम, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन.


मैच प्रिडिक्शन


भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 इंटरनेशनल में जब भी आमने-सामने आती हैं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा हावी रही है. यह मैच भले ही न्यूट्रल वेन्यू पर है, लेकिन फिर भी विकेट ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुफीद रह सकती है. लेकिन मौजूदा टीम इंडिया इस बार उलटफेर करने का माद्दा रखती है. ऐसे में इस मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं. हालांकि, पलड़ा ऑस्ट्रेलिया का भारी है.


यह भी पढ़े...


WPL में परफेक्ट रहा मुंबई इंडियंस का दांव, महिला T20 वर्ल्ड कप में खूब रन जड़ रही है यह खिलाड़ी