Women's T20 World Cup, Smriti Mandhana: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना दूसरा मैच खेल रही है. टूर्नामेंट का 9वां मैच भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच न्यूलैंड्स केपटाउन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने अपना पहला मैच में भी यहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. उस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. उस मैच में टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थीं. लेकिन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
इस मैच में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. इससे पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम इंडिया ने इसी मैदान पर रनों का पीछा करते हुए जीत अपने नाम की थी. अब एक बार फिर टीम इंडिया रन चेज करेगी. वेस्टइंडीज़ भी टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेल रही है. वेस्टइंडीज़ ने अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमे इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.
वीमेन्स प्रीमियर लीग के ऑक्शन में सबसे मंहगी बिकीं थी मंधाना
हाल ही में वीमेन्स प्रीमियर लीग के लिए हुए ऑक्शन में स्मृति मंधाना सबसे मंहगी खिलाड़ी बनी थीं. उन्हें आरसीबी ने 3.4 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था. अब वो टी20 वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मैच खेल रही हैं. ऐसे में इस मैच में उन पर सभी की निगाहें होंगी. मंधाना ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 4 टेस्ट, 77 वनडे और 112 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह.
वेस्टइंडीज़- हेले मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफनी टेलर, शेमाइन कैंपबेल, राशादा विलियम्स (विकेटकीपर), शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, एफी फ्लेचर, शकीरा सेलमैन, शमीलिया कॉनेल, करिश्मा रामहरैक.
ये भी पढ़ें...